- समीक्षक - प्रोफेसर जी.सी.भारव्दाज

निडर द्वारा रचित कविता गीत निडर के गाता चल विविध भावबोधों को व्यक्त करती हुई प्रस्फुटित हुई है। जो मौजुदा सामाजिक व्यवस्था खोखले और आडम्बर से परिपूर्ण पर व्यंग्य एवं फटकार है। यथा -
जाति, द्वेष का ताना - बाना, परत - परत पर आज।
परदे की आड़ रात में बोतल, ढरकाते प्रवचनकार।
मुर्दे की टीले पर देखों, फहराने को फीता है।
मेरा भारत गुम गया है, खोज रहे हैं नेता लोग।
उपर्युक्त पक्तियाँ समाज की दशा व दुदर्शा की बातें खुद कह रही है। यह निश्चय ही सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं से प्रेरित है, चिंता का विषय है। इन सब का कारण भारत में प्रचलित परम्परावाद है, जो रुढ़िवाद का पोषण कर रही है। परम्परावाद मनुष्य की जीभें लम्बी कर देता है और व्यक्ति की दिमाग को दशमलव बना देता है। इसीलिए आज भी गाय को माता और गोबर को गौरी माँ कहकर परलोक सुधारने तथा मनुष्य के जानवर से भी बदतर मानसिकता में कोई सुधार नहीं आया।
आपके द्वारा सृजित कविता में विषमतापूर्ण सामाजिक व्यवस्था, अन्याय, जुल्म, शोषण और अत्याचार के प्रति कवि की बगावती तेवर और विद्रोह की भावना जो क्रांति का धोतक है, स्पष्ट परिलक्षित है। यथा - गाड़े मुर्दे खड़े हो गए, जागा हिन्दुस्तान है। उठो दलितों जागो शूद्रों, अब यह नया बिहान है। जागो, जागो अनार्य पुत्रों, क्यों चिर निन्द्रा में हो सोए ? शपथ तुम्हारी, माँ के दूध का।
उपर्युक्त बातें क्रांतिकारी विचारों से परिपूर्ण है। जो सामाजिक परिवर्तन के पक्ष में है। आपने अपनी कविता में उन महानायकों को भी स्थान दिया है, जिन्होंने दलित शोषित समाज में अनवरत प्राण फूंकने का काम किया है।
आपके द्वारा सृजित कविता छियालीस उपशीर्षों में विभक्त है। परिवर्तन प्रकृति मनुष्य उसकी उपज। जब भी समाज और देश में अलगाव, विखण्डन और विद्रोह की आशंका हो तो ऐसी स्थिति में बुद्धिजीवियों को चाहिए कि वे वैचारिक तरीके से समस्याओं का हल निकालें और यह भी समझौता परस्ती और दोगली नीति से परिपूर्ण न हो। विचारणीय यह भी है कि किसी समाज विशेष में बुद्धिजीवी हो ही न तब इस समस्या का निदान कैसे संभव होगा। यहाँ बुद्धिजीवी से आशय केवल पढ़े लिखे लोगों से नहीं, बल्कि ऐसे लोगों से है जो सम्पूर्ण चेतनावान है, और जो इतिहास रचने और बदलने की क्षमता रखते हैं। आपके द्वारा किया गया प्रयास निश्चय ही देश और समाज के लिए संजीवनी का काम करेगा। विद्वानों ने कहा है कि बौद्धिक क्रांति, अच्छा शिक्षक और सच्चा साहित्य किसी भी देश और समाज की प्रगति का मूल आधार है।
अभिनव बालमन (बाल पत्रिका)
- समीक्षक- डां.प्रेमकुमार

कई पीढ़ियाँ इस अंक में उपस्थित हैं। बचपन के दौर से बहुत आगे निकल आए कई सम्मान - ख्यात रचनाकारों का बच्चों की दुनिया में इस तरह होना उन्हें प्रेरित भी करेगा, उनके ज्ञान और उत्साह में वृद्धि भी करेगा। साहित्य की विभिन्न विधाओं में से अपने अनुकूल - उपयुक्त के चयन कर सकने का पूरा मौका बाल रचनाकारों को देने की कोशिश इस अंक में दिखती है। कविता के अतिरिक्त लेख, साक्षात्कार, व्यंग्य, कहानी और यहाँ तक कि नाटक को भी प्रकाशित करने की कोशिश संपादक मंडल के भविष्य से जुड़े इरादों और मंतव्यों की ओर इंगित करती है और तो और किन्हीं अर्थों में कठिन, कष्टïपूर्ण और श्रम साध्य कही जाने वाली समीक्षा जैसी विधा पर जोर आजमाइश का पूरा - पूरा मौका पत्रिका ने अपने इस मंच पर दिया है। इस स्तंभ में छपना है तो किताबे पढ़ों फिर उन पर लिखो। यह देखकर और भी अच्छा लगता है कि कार्यक्रमों की सूचनाएं और झलकियाँ प्रस्तुत करने के साथ - साथ दो पुस्तकों पर बाल समीक्षकों की प्रतिक्रिया यहाँ दी गई है। अंक की सज्जा, इंच - इंच जगह का उपयोग, इसमें के अंकन, रेखांकन, चित्र कार्टून पाठक का अलग से और देर तक ध्यान आकृष्ट करते हैं।
बड़ी उम्र और अक्ल वाले रचनाकारों की नजरें इन रचनाओं में की तुतलाहट और डगमगाहट पर से होकर भी गुजरेंगी पर उस गुजरने के दौरान उन्हें यह जरुर महसूस होगा कि अगर यहाँ यह न होता तो बचपन न होता, मौलिकता न होती और बेदाग - ईमानदार रचनात्मकता न होती। रचनाएं बताती है कि इनके रचनाकारों के सोच में संकीर्णता नहीं है। उनमें अपने आस - पास के प्रति सजग - संवेदनशील रहकर अभिव्यक्ति के योग्य देख चुन सकने की पर्याप्त क्षमताएं हैं। आज के इस तपते दम घोंटू परिवेश में यह कम सुखद और आश्वस्तकर नहीं है कि इन रचनाओं में श्रम, ईमानदारी, न्याय, प्रेम, सम्मान जैसे मूल्यों के प्रति आस्था और विश्वास प्रकट हुआ है और घृणा, हिंसा, अन्याय, साम्प्रदायिकता, भेदभाव या युद्ध जैसी अनेक विकृतियों - विसंगतियों के प्रति विरोध और विद्रोह का भाव व्यक्त हुआ है। यह भी अहम और उल्लेखनीय तथ्य है कि अधिकांश बाल रचनाकारों के लिए माता - पिता का जीवन व्यक्तित्व व्यवहार ही सर्वाधिक प्रेरक - प्रभावक, सम्मान्य और अनुकरणीय लगा है। यह अभिव्यक्ति अभी कुछ दिनों पहले हुए एक सर्वेक्षण के इस निष्कर्ष से मेल खाती है कि आज भी सर्वाधिक प्रतिशत में बच्चों के माता - पिता ही इनके रोल - मॉडल है।
हम सब मानते हैं कि आज के बच्चे जिस संख्या में जितने सजग, सक्रिय, कल्पनाशील, साहसी, सूचना संपन्न और स्वावलम्बी हैं, उतने और उस संख्या में उनसे पहली पीढ़ी के बच्चे नहीं थे। जो भी हो, पर हाँ इस पत्रिका के बाल रचनाकारों के अंतस से छिटक - छिटक कर बाहर आई ये चिंगारियाँ इनके भीतर की छिपी - दबी आग का पता जरुर बताती है। यहाँ दुष्यंत का बड़ा प्रसिद्ध एक शेर याद हो आया है - मेरे सीने में नहीं तो, मेरे सीने में सही हो कहीं भी आग लेकिन आग दिखनी चाहिए। एक अच्छी बाल पत्रिका के लिए बधाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें