- - वीरेन्द्र ' सरल ' -

यूँ तो मेरे बहुत से पड़ोसी हैं। उन सब का काम और नाम मुझे याद नहीं है। मैं जिस पड़ोसी सज्जन का उल्लेख करना चाह रहा हूँ, वे हैं चाोखेलाल जी; यथा नाम तथा गुण। हिंग न फिटकिरी और रंग चोखा की कहावत आत्मसात करने वाले चोखेलाल जी शराब के अनन्य भक्तों में से एक हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में शराब भक्ति कोई बुरी चीज थोड़ी ही है? शराब के बिना शवाब और कवाब की औकात ही क्या जो किसी को आनंदित कर सके। शराब की कृपा से इस कलियुग में सभी अच्छे-बुरे कार्य निर्विघ्न संपन्न किये जा सकते हैं। जहाँ शराब की एक बोतल में अपने ईमान का सौदा करने वालों की कमी नहीं होती वहाँ कुछ भी किया जा सकता है। आजकल तो शराब चुनाव जीतने का ब्रह्मास्त्र बन चुका है। कुर्सी तक पहुँचाने वाले मार्ग की सहायक सामग्री शराब के भक्तों की संसार में कोई कमी है क्या?
शराब के संबंध में हम क्या-क्या कहें। आयातित संस्कृति की कृपादृष्टि के कारण शराब को आधुनिक जीवनशैली में शामिल होने का गौरव प्राप्त है। कुछ लोग तो इसे प्रगतिशील व्यक्तित्व का प्रमाण-पत्र मानने से नहीं चूक रहे हैं। विशेष आयोजनों में शराब की गरिमामय उपस्थिति से बहुत सारे लोग गौरवान्वित होने लगे हैं। सर्वसुलभ शराब का सानिध्य जिन्हें मिल गया उसका जीवन क्या से क्या नहीं हो गया?
शायद मैं विषयान्तर करने का अक्षम्य अपराध कर बैठा। क्षमा कीजिएगा। हाँ, मुझे याद आया, मैं चोखेलाल जी के जीवन संदर्भ में चर्चा करने का लघु प्रयास कर रहा था। सज्जनता से जीवन यात्रा प्रारंभ करके दुर्जनता के परम लक्ष्य को प्राप्त करने वाले चोखे लाल जी के लिए शराब प्रात: स्मरणीय है। शराब के कारण पत्नी छोड़ी, परिवार छोड़ा, यहाँ तक अब संसार छोड़ने का वक्त आ गया; लेकिन उसने शराब नहीं छोड़ी। दरअसल शराब की वफादारी पर वे इतना मुग्घ हैं कि बाकी सब उसके लिए संसार में बेवफा हैं।
उसका घर सुबह से शाम तक पियक्कड़ों का आश्रय स्थली है। उसके घर को पियक्कड़ आश्रम कहना अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं है। शहर के सभी पियक्कड़ चोखेलाल जी को अपना गुरू मानते हैं। गुरूदक्षिणा के रूप में उसे एक-एक बोतल शराब समर्पित करना सभी शिष्य अपना परम कर्तव्य मानते हैं। और मानना भी चाहिये। शौकिया तौर पर कभी-कभी पीने वाले लोगों को अपने पावन सानिध्य लाभ से नियमित पियक्कड़ बनने वाले विभूति के श्री चरणों में शिष्यों का समर्पण भाव होना कोई आश्चर्यजनक नहीं कहा जा सकता।
वैसे भी चोखेलाल जी पूरी बोतल नहीं पीते थे। सभी शिष्यों से भेट में प्राप्त बोतलों में से बस ' दो बूँद जिंदगी के लिए ' स्वीकार करते थे। बाकी बोतल शिष्यों को ही तेरा तुझको सौंपता क्या लागे है मोर उच्चारित करते हुए लौटा देते थे। फिर दिन भर का एक व्यस्त कार्यक्रम चलता था। शराब की अनिवार्यता पर चोखेलाल जी अपने शिष्यों को प्रवचन देते थे। वहाँ उपस्थित शराबियों के मनोमस्तिष्क पर ज्यों-ज्यों शराब का नशा चढ़ता त्यों-त्यों समानता की बातें सुदृढ़ होती जाती। समान शराबी-संहिता और समानता का ऐसा अनुपम उदाहरण मशाल लेकर ढूँढने पर भी अन्यत्र कहीं मिलना संभव नहीं है। यदि किसी को निर्भीकता और बेफिक्री का दृश्य जीवंत रूप में देखना हो तो चोखेलाल जी के आश्रम में एक बार अवश्य पधारें। शेर और बकरी को एक ही घाट पर पानी पीने की कहावत को इसी आश्रम में चरितार्थ होते देखा जा सकता है। आजकल इस आश्रम में नगर शराबी संघ का कार्यालय है।
यदि इस संघ के सक्रिय सदस्यों की बातों पर विश्वास करें तो राष्ट्र के आर्थिक विकास में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान है। उस आश्रम में ' शराबी एकता जिंदाबाद ' के नारों के साथ उनका कार्यक्रम चलता है। आश्रम में केवल अंडे, मुर्गी और बकरे की सब्जी बनाने की ही अनुमति है। शाकाहार पर सक्त प्रतिबंध है। इस प्रतिबंध को नजरअंदाज करने वालों को कठोर दंड का भागी बनना पड़ता है। नहीं करने पर उसे आश्रम से निलंबित कर दिया जाता है तथा संघ से उसकी सदस्यता समाप्त कर दी जाती है। इसलिए नियम भंग करने की हिम्मत कोई भी शराबी नहीं करता। यही कारण है कि वह संघ सुचारु ढंग से संचालित है। आश्रम में भोजन के तुच्छ कार्य से निवृत्त होकर शराबियों के द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं, यथा - झगड़ा-झंझट, मारपीट, गाली-गलौच।
दुर्भाग्य से मेरा घर इसी आश्रम के पास है। मैं यहाँ के कार्यक्रमों से इतना ऊब गया हूँ कि सिर पीटने और बाल नोचने में बड़ी सुविधा होती है। उनके मनोरंजक कार्यक्रमों से मेरे कानों पर इतना अधिक असर हुआ है कि मैं आसानी से शोरगुल बर्दास्त कर सकता हूँ। पर पता नहीं, एक दिन मुझे क्या हो गया था कि मैं चोखेलाल जी के आश्रम में पहुँच गया। हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए मैंने उससे कहा - अन्नदाता! यदि आप इस आश्रम को यहाँ से दूर ले जाते तो मुहल्ले वालों पर बड़ी कृपा होती। हम पर नहीं तो हमारे बाल-बच्चों पर कृपा कीजिये महाराज।''
उसने सिर से पैर तक घूरते हुए मुझसे कहा - नशापान करके बात करते हो। यहाँ आने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? मैं तुम्हें शराब दे सकता हूँ, क्या समझे? '' फिर उसने शायराना अंदाज में मुझसे यह कहा -
बोतल न छोड़ेंगे कभी, शराब की कसम।
कुछ भी कहे दुनिया हमें, लाज न शरम।।
ऊपर वालों की कृपा जब तक है अपने साथ,
हटा सके हमें, नहीं किसी में है इतना दम।।''
आगे वह प्रवचनात्मक अंदाज में बोला - बेटे! रावण के लिए अंगद के पांव को हटाना तो फिर भी संभव था। पर दारू भट्ठी या ऐसे आश्रमों को हटाना तो उसके भी बस की बात नहीं है। तुम्हारी तो औकात ही क्या? विश्वास न हो तो जोर लगाकर देख लो। नशा चाहे समाज के लिए अभिशाप हो, व्यवस्था के लिए तो वरदान है? ''
मैं सोचने लगा, शराबी चोखेलाल कितनी सही बातें कह रहा है। दारूभट्ठियों को हटाने के लिए कितने धरने, प्रदर्शन, एवं हड़ताल होते रहते हैं पर परिणाम शून्य ही रहता है। इसे खुलवाने के लिए कोई मांगपत्र नहीं देना पड़ता। स्वच्छ पेयजल के लिए हड़ताले करनी पड़ती है और दारूभट्ठी के लिए .....। क्या यही व्यवस्था है?
चोखेलाल की विद्वता के सामने नतमस्तक होकर मैं उल्टे पांव लौट आया।
- पता - ग्राम - बोड़रा (मगरलोड) ,जिला - धमतरी(छ. ग. ) मो. - 7828243377
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें