- श्रीमती सुधा शर्मा -
आओ सुर मिला लें, गा रही माँ भारती
मन का दीपक जला लें, आज उतारे आरती।
अभिनंदन करता तिरंगा, छू रहा है आसमां
जन गण मन से अवगुजिंत, हो उठा सारा जहाँ
स्वर लहरी गूंजे जहाँ में, सप्त सुर है संवारती
आओ हम सुर मिला लें, गा रही माँ भारती।
जल रही है आज भी, धू - धू शहीदों की चिताएं
मातृभूमि की अस्मिता, के खातिर जो मर मिटे
स्मृतियों के पट खोल लें, गा रही माँ भारती।
जागते रहो लाडलों, माँ का ये आह्वान है
पहनो केसरिया बाना, तिरंगा परिधान है
अमन चैन रहे चमन में, बस यही पुकारती
आओ हम सुर मिला लें, गा रही माँ भारती।
अब मिटा सके ना हमें, आये कोई आंधियाँ
हम बना ले एकता का, ऐसा मजबूत आशियाँ
कर्मपथ पर सपूतों को सदा निहारती
आओ हम सुर मिला लें, गा रही माँ भारती।
कौन किसको है रुलाता, कौन बहाता रक्त है
कठिन परीक्षा आई है, आया ये कैसा वक्त है
कुपित हो जाए माँ तो, खड्ग फिर ये संवारती
आओ हम सुर मिला लें, गा रही माँ भारती।
पता - ब्राम्हण पारा, राजिम, जिला - रायपुर(छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें