डाँ नथमल झंवर
तुम नहीं जानती
तुम्हारी मुस्कुराहट से
जाने कितने जन्मों का रिश्ता है मेरा ?
जब भी तुम्हारी मुस्कुराहट
मेरे होठों पर
अपनी ऊंगलियां फेरती है
तब न जाने
कितने वर्षों की याद
तरोताजा हो जाती है
मेरे जेहन पर
बाग - बाग हो जाता हूं -
तब मैं
तुम्हारी मुस्कुराहट
मेरे सीने पर
जब करती है
कोमल स्पशर्
मेर अंतस का प्यार
छलक पड़ता है तब
अनायास ही
याद आ जाता है
हम दोनों का प्रथम मिलन
मेरे मन की वीणा में
तुम्हारी मुस्कुराहट के तार
जब झंकृत हो उठते हैं
तब झूम उठता है मेरा पोर - पोर
संगीतमय हो जाता है
सारा वातावरण
दसों दिशाएं
और तब तुम्हारी मुस्कराहट
मुझे ले जाती है
उन वादियों में
जहां हम दोनों का प्यार
पला था
कसमें खाई थी
हम दोनों ने
साथ निभाने की
जन्म - जन्मान्तर तक
और तब
मेरी भी मुस्कुराहट
समाहित हो जाती है
तुम्हारी मुस्कुराहट में
एकाकार हो जाती है
तब दोनों
झंवर निवास
मेन रोड, सिमगा,
जिला- राय पुर (छग.)
तुम नहीं जानती
तुम्हारी मुस्कुराहट से
जाने कितने जन्मों का रिश्ता है मेरा ?
जब भी तुम्हारी मुस्कुराहट
मेरे होठों पर
अपनी ऊंगलियां फेरती है
तब न जाने
कितने वर्षों की याद
तरोताजा हो जाती है
मेरे जेहन पर
बाग - बाग हो जाता हूं -
तब मैं
तुम्हारी मुस्कुराहट
मेरे सीने पर
जब करती है
कोमल स्पशर्
मेर अंतस का प्यार
छलक पड़ता है तब
अनायास ही
याद आ जाता है
हम दोनों का प्रथम मिलन
मेरे मन की वीणा में
तुम्हारी मुस्कुराहट के तार
जब झंकृत हो उठते हैं
तब झूम उठता है मेरा पोर - पोर
संगीतमय हो जाता है
सारा वातावरण
दसों दिशाएं
और तब तुम्हारी मुस्कराहट
मुझे ले जाती है
उन वादियों में
जहां हम दोनों का प्यार
पला था
कसमें खाई थी
हम दोनों ने
साथ निभाने की
जन्म - जन्मान्तर तक
और तब
मेरी भी मुस्कुराहट
समाहित हो जाती है
तुम्हारी मुस्कुराहट में
एकाकार हो जाती है
तब दोनों
झंवर निवास
मेन रोड, सिमगा,
जिला- राय पुर (छग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें