- आकांक्षा यादव -
कंक्रीटों के जंगल में
गूँज उठते हैं सायरन
शुरू हो जाता है
बुल्डोजरों का ताण्डव
खाकी वर्दियों के बीच
दहशतजदा लोग
निहारते हैं याचक मुद्रा में
और दुहायी देते हैं
जीवन भर की कमाई का
बच्चों के भविष्य का
पर नहीं सुनता कोई उनकी
ठीक वैसे ही
जैसे श्मशान में
चैनलों में लाइव कवरेज होता है
लोगों की गृहस्थियों के
श्मशान में बदलने का।
टाइप 5 ऑफिसर्स बंगला
हैडो, पोर्टब्लेयर,
अंडमान - निकोबार द्वीप समूह -
744102
कंक्रीटों के जंगल में
गूँज उठते हैं सायरन
शुरू हो जाता है
बुल्डोजरों का ताण्डव
खाकी वर्दियों के बीच
दहशतजदा लोग
निहारते हैं याचक मुद्रा में
और दुहायी देते हैं
जीवन भर की कमाई का
बच्चों के भविष्य का
पर नहीं सुनता कोई उनकी
ठीक वैसे ही
जैसे श्मशान में
चैनलों में लाइव कवरेज होता है
लोगों की गृहस्थियों के
श्मशान में बदलने का।
टाइप 5 ऑफिसर्स बंगला
हैडो, पोर्टब्लेयर,
अंडमान - निकोबार द्वीप समूह -
744102
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें