अशोक अंजुम
बहुत दिनों के बाद हमारे राजाजी
करते हमको याद हमारे राजाजी
जो भी पूँछ हिलाता है उनके आगे
देते उसको दाद हमारे राजाजी
हर दर पर जाकर करते हैं वोटों की
झुक - झुक कर फरियाद हमारे राजाजी
जो लगते हैं सोनचिरैया जैसे अब
कल होंगे सैय्याद हमारे राजाजी
हर नाबालिक मुर्गी के ये आशिक हैं
चखना चाहें स्वाद हमारे राजाजी
नये - नये मुद्दों को अक्सर देते हैं
तरह - तरह से खाद हमारे राजाजी
सम्पादक ' प्रयास ', ट्रक गेट, काशिमपुर पा.हा .अलीगढ़ - 202127 ( उ.प्र .)
बहुत दिनों के बाद हमारे राजाजी
करते हमको याद हमारे राजाजी
जो भी पूँछ हिलाता है उनके आगे
देते उसको दाद हमारे राजाजी
हर दर पर जाकर करते हैं वोटों की
झुक - झुक कर फरियाद हमारे राजाजी
जो लगते हैं सोनचिरैया जैसे अब
कल होंगे सैय्याद हमारे राजाजी
हर नाबालिक मुर्गी के ये आशिक हैं
चखना चाहें स्वाद हमारे राजाजी
नये - नये मुद्दों को अक्सर देते हैं
तरह - तरह से खाद हमारे राजाजी
सम्पादक ' प्रयास ', ट्रक गेट, काशिमपुर पा.हा .अलीगढ़ - 202127 ( उ.प्र .)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें