डां. महेन्द्र अग्रवाल
इन रस्तों की धूप उठा लें शाम करें।
मुमकिन है जो सोचें, वैसा काम करें॥
तुलसी की ममता, बरगद की छांव वहां,
घर है आंगन में जाकर आराम करें।
डेमोके्रसी ने आंखों मे रोप दिए,
नेताओं को नाहक हम बदनाम करें।
खच्चर, घोड़े और गधे सब एक जगह,
पेड़ों पर लटके चिमगादड़ नाम करें।
दफ़्तर - दफ़्तर कौन भटकता यार यहां,
हमने खुद चाहा पैसे लें काम करें।
आने वाली नस्लें हमको याद रखें,
हर गुंचे का ख्वाब मुकम्मल राम करें।
संपादक नई $ग$जल, रामेश्वरम्ï
सदर बाजार, शिवपुरी म.प्र.
इन रस्तों की धूप उठा लें शाम करें।
मुमकिन है जो सोचें, वैसा काम करें॥
तुलसी की ममता, बरगद की छांव वहां,
घर है आंगन में जाकर आराम करें।
डेमोके्रसी ने आंखों मे रोप दिए,
नेताओं को नाहक हम बदनाम करें।
खच्चर, घोड़े और गधे सब एक जगह,
पेड़ों पर लटके चिमगादड़ नाम करें।
दफ़्तर - दफ़्तर कौन भटकता यार यहां,
हमने खुद चाहा पैसे लें काम करें।
आने वाली नस्लें हमको याद रखें,
हर गुंचे का ख्वाब मुकम्मल राम करें।
संपादक नई $ग$जल, रामेश्वरम्ï
सदर बाजार, शिवपुरी म.प्र.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें