आचार्य रमाकांत शर्मा
हर साँँसे गीतों का सरगम ।
ददर् वेदना पीड़ा साथी जिसके हर दम ।
नय नों के झरते आँँसू ,मोती की माJा ।
है अJ¨य , अJक्षित वंदित देने वाJा ।
गीतों से ही मिट जायेगा, कृत्रिम सब तम ।
हर साँँसे गीतों का सरगम ।
जहरीJी हो गई हवाएँँ ।
स्वांस हीन तन अब यिा गाये ?
द्वार - द्वार में छिपा हुआ है , नाशवान बारूदी स्वर बम ।
हर साँँसे गीतों का सरगम ।
पड़ी हुई है सुन्दर काया, ज्यों मिट्टी ढ़ेJा ।
हा ! हा !! कार में Jगा, आँँसुओं का नव मेJा ।
कितनों को हम Jगा पायेंगे, स्नेहिJ मरहम ।
हर साँँसे गीतों का सरगम ।
गीत मेरे कुछ बाँट, सकेंगे पीड़ा निक्श्च त ।
समझूूंगा कुछ किया है मैंने नेक जगत हित ।
अमर बेJ सम फैJा, भ्रýाचार बेसरम ।
हर साँसे गीतों का सरगम ।
प्रेम स्नेह मानवता तो, मीठा प्रसाद है ।
जाने वाJा च Jा गया, कुछ नहीं याद है ।
बारूदों पर जीना केवJ मन का है भ्रम ।
हर साँसे गीतों का सरगम ।
छुईखदान,
जिला - राजनांदगांव (छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें