कुहेली भट्टाचार्य
इंतजार में रहेगा सवेरा
ओस से भीगे होंठो को
भीगे ही रहने दो
धूप का पहला चुम्बन
तुम्हारा ही रहेगा।
सूरज की पहली किरण से
तुम क्यों डर गये थे ?
वह तो प्यार था !
आज का सन्नाटा तुम्हें छू जाए
तो गम न करना
कल तुम्हारा ही है
सिर्फ तुम्हारा !
बस इंतजार करना !
क्यों भूल जाते हो
उन मौसमों को
जब दीवारों में दरारें न थीं
आंखों में काजल और होठों में लाली थी
गर्मियों में पुरवाई चलती,
जाड़ों में धूप खिलती थी,
आज ओस में भीगे होंठो को
भीगे ही रहने दो
अगले मौसम में
साखें हिलेंगी, फूल खिलेंगे
मुरझायेंगी नहीं कलियां
थरथराहट दिल में लिये
इंतजार में रहेगा सवेरा।
123 ए, सुन्दरआपर्ट, जिन्बरच
नई दिल्ली - 87
इंतजार में रहेगा सवेरा
ओस से भीगे होंठो को
भीगे ही रहने दो
धूप का पहला चुम्बन
तुम्हारा ही रहेगा।
सूरज की पहली किरण से
तुम क्यों डर गये थे ?
वह तो प्यार था !
आज का सन्नाटा तुम्हें छू जाए
तो गम न करना
कल तुम्हारा ही है
सिर्फ तुम्हारा !
बस इंतजार करना !
क्यों भूल जाते हो
उन मौसमों को
जब दीवारों में दरारें न थीं
आंखों में काजल और होठों में लाली थी
गर्मियों में पुरवाई चलती,
जाड़ों में धूप खिलती थी,
आज ओस में भीगे होंठो को
भीगे ही रहने दो
अगले मौसम में
साखें हिलेंगी, फूल खिलेंगे
मुरझायेंगी नहीं कलियां
थरथराहट दिल में लिये
इंतजार में रहेगा सवेरा।
123 ए, सुन्दरआपर्ट, जिन्बरच
नई दिल्ली - 87
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें