अंकुश्री
किसी को नहीं दिखता दिल का रोना
सभी देखते हैं आँखों का भिगोना.
बातें तो कर लेते हैं दिल की सभी
सच , जिनके पास दिल नहीं है, वह भी.
दिल की बातें बड़ी आसान होती है
पर दिल तक पहुंचा ही शान होती है.
दिल का टूटना किसी ने देखा नहींं है
बातें बहुत होती है, लेखा नहीं है.
दो दिलों का लड़ना घमाशान नहीं है
दिल का लेन - देन बहुत आसान नहीं है.
बंद पिटरी में क्या है गंध नहीं है
नई दुल्हन से दिल का संबंध नहीं है.
एक ददर् मैं दिल में लिए घूमता हूं
इसे अपने प्यार की तरह चूमता हूं.
दिल से दिल मिल जाना दि„गी नहीं है
कोई आकर बुझा दे, अगलग्गी नहीं है.
सी / 24, लोअर हिनू, रांची -
किसी को नहीं दिखता दिल का रोना
सभी देखते हैं आँखों का भिगोना.
बातें तो कर लेते हैं दिल की सभी
सच , जिनके पास दिल नहीं है, वह भी.
दिल की बातें बड़ी आसान होती है
पर दिल तक पहुंचा ही शान होती है.
दिल का टूटना किसी ने देखा नहींं है
बातें बहुत होती है, लेखा नहीं है.
दो दिलों का लड़ना घमाशान नहीं है
दिल का लेन - देन बहुत आसान नहीं है.
बंद पिटरी में क्या है गंध नहीं है
नई दुल्हन से दिल का संबंध नहीं है.
एक ददर् मैं दिल में लिए घूमता हूं
इसे अपने प्यार की तरह चूमता हूं.
दिल से दिल मिल जाना दि„गी नहीं है
कोई आकर बुझा दे, अगलग्गी नहीं है.
सी / 24, लोअर हिनू, रांची -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें