साहित्य - कला - संस्कृति की त्रैमासिकी पत्रिका विचार वीथी पूर्णत: अव्यवसायिक पत्रिका है। इस पत्रिका उद्देश्य पाठक को साहित्य - कला - संस्कृति से जोडऩा तथा अधिकाधिक साहित्यिक गतिविधियों को पाठको मध्य पहुंचाना है। इसमें प्रकाशित रचनाएं लेखको के स्वयं के विचार होते हैं। विचार वीथी में प्रकाशित रचनाओं से प्रकाशक - संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है।
इस पत्रिका में प्रकाशित रचनाएं विभिन्न श्रोतों से प्राप्त होती हैं। इस पत्रिका में किसी भी रचनाकार के रचना प्रकाशन के साथ उनका नाम दिया जाता है तथा यह प्रयास रहता है कि जिन रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित हुई उन तक भी विचार वीथी पहुंच सके जिससे उस रचनाकार को उचित सम्मान मिल सके तथा उनकी रचना से वे पाठकवर्ग भी जुड़ सके जो अब तक वह रचना नहीं पढ़ पाये हैं जो कि इस पत्रिका में प्रकाशित की जा रही है।
विचार वीथी का उद्देश्य किसी भी रचनाकार या प्रकाशक को किसी भी तरह की आर्थिक हानि पहुँचाना नहीं है। अपितु अच्छी साहित्य को अधिकाधिक पाठको के मध्य पहुंचाना है। फिर भी यदि किसी रचनाकार - कॉपीराइटधारक को कोई आपत्ति है तो उनसे अनुरोध कि साहित्य के प्रचार - प्रसार को ध्यान में रखते हुए विचार वीथी द्वारा अनजाने में हुई भूल को क्षमा करें तथा कॉपीराइट धारक को कोई आपत्ति हो तो वे पत्र व्यवहार या अन्य माध्यम से सम्पादक को सूचित करे ताकि ऐसी रचनाएं जो कॉपीराइट के दायरे में आते हैं के प्रकाशन के पूर्व रचनाकारों - प्रकाशकों से सहमति पत्र लिया जा सके।
विचार वीथी में प्र्रकाशित सामाग्री के किसी भी प्रकार के उपयोग के पूर्व लेखक प्रकाशक - संपादक की सहमति अनिवार्य है 0 किसी भी प्रकार के वाद - विवाद एवं वैधानिक प्रक्रिया केवल राजनांदगांव( छ.ग.) न्यायालयीन क्षेत्र के अंर्तगत मान्य।
इस पत्रिका में प्रकाशित रचनाएं विभिन्न श्रोतों से प्राप्त होती हैं। इस पत्रिका में किसी भी रचनाकार के रचना प्रकाशन के साथ उनका नाम दिया जाता है तथा यह प्रयास रहता है कि जिन रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित हुई उन तक भी विचार वीथी पहुंच सके जिससे उस रचनाकार को उचित सम्मान मिल सके तथा उनकी रचना से वे पाठकवर्ग भी जुड़ सके जो अब तक वह रचना नहीं पढ़ पाये हैं जो कि इस पत्रिका में प्रकाशित की जा रही है।
विचार वीथी का उद्देश्य किसी भी रचनाकार या प्रकाशक को किसी भी तरह की आर्थिक हानि पहुँचाना नहीं है। अपितु अच्छी साहित्य को अधिकाधिक पाठको के मध्य पहुंचाना है। फिर भी यदि किसी रचनाकार - कॉपीराइटधारक को कोई आपत्ति है तो उनसे अनुरोध कि साहित्य के प्रचार - प्रसार को ध्यान में रखते हुए विचार वीथी द्वारा अनजाने में हुई भूल को क्षमा करें तथा कॉपीराइट धारक को कोई आपत्ति हो तो वे पत्र व्यवहार या अन्य माध्यम से सम्पादक को सूचित करे ताकि ऐसी रचनाएं जो कॉपीराइट के दायरे में आते हैं के प्रकाशन के पूर्व रचनाकारों - प्रकाशकों से सहमति पत्र लिया जा सके।
विचार वीथी में प्र्रकाशित सामाग्री के किसी भी प्रकार के उपयोग के पूर्व लेखक प्रकाशक - संपादक की सहमति अनिवार्य है 0 किसी भी प्रकार के वाद - विवाद एवं वैधानिक प्रक्रिया केवल राजनांदगांव( छ.ग.) न्यायालयीन क्षेत्र के अंर्तगत मान्य।
संपादक
विचार वीथी
17/297, पूनम कोलोनी, वर्धमान नगर
शिव मंदिर के पास, राजनांदगांव ( छ.ग.)
मोबाईल : 94241 - 11060
ई मेल : vicharvithi@gmail.com,editor.vicharvithi@gmail.com
web: www.vicharvithi.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें