बाजार में रुसवा को भी रुसवा न किया जाय
मर्यादा की अपनी कहीं सौदा न किया जाय
अब मिलने मिलाने का इरादा न किया जाय
आँखों से भी पीने की तमन्ना न किया जाय
जब आसमां पे झूट ने फैला दिया है जाल
इस हाल में ईमान का सौदा न किया जाय
नासमझों में बैठो तो क़दर जाती रहेगी
मेय्यार को अपने यूँ ही सस्ता न किया जाय
रस्ते में सियासत का जताना फज़ूल है
संसद में जा के हाथ को ऊँचा न किया जाय
पैग़ाम रक़ीबों से है भेजा तबीब को
बीमार हमारा है तो अच्छा न किया जाय
फिर से मिला के हाथ मोहब्बत नहीं रहती
फिर आने जाने वास्ते रस्ता न किया जाय
अपनों ने मिटाया है तो मैं सोच रहा हूं
अपनों से दोबारा कभी रिश्ता न किया जाय
पता - न्यू चंदनिया पारा
जांजगीर - 495668
मो. 09425541702
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें