योगेन्द्र वर्मा '' व्योम ''

मन में तोरणद्वार बहुत हंै।।
पोंछ किसी के बहते आँसू,
सम्मानों के हार बहुत हैं।
काँप रहे हैं भय से पत्ते,
आँधी को अधिकार बहुत हैं।
प्रेम - सत्य - ईमान सहजता,
ये सारे बीमार बहुत हैं।
स्वार्थ सिद्ध कर बने अपरिचित,
ऐसे रिश्तेदार बहुत हैं।
चुका नहीं सकता जीवन भर,
माँ तेरे उपकार बहुत हैं।
'' व्योम '' नहीं कर पाया अभिनय,
जीवन में किरदार बहुत हैं।
पता -
पो.बा. 139, एल - 49,
सचिन स्वीट्स के पीछे
दीनदयाल नगर, फेज़ - प्रथम
कौंठ रोड, मुरादाबाद उ.प्र.
मोबाईल : 0941280598
सचिन स्वीट्स के पीछे
दीनदयाल नगर, फेज़ - प्रथम
कौंठ रोड, मुरादाबाद उ.प्र.
मोबाईल : 0941280598
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें