प्रो. फूलचंद गुप्ता
वह दौर और था यह और दौर है
आ$गाज था जुदा अंजाम और है
परवाज़ के लिए कुहसार चुन, भले
नौमाश्क पंख हैं, अनजान ठौर है
मैदान तंग है, इख्तार दौड़ है
ईनाम में मिले बस एक कौर है
आकाश से उठा लाऊं जमीन पर
सूरज यहीं रहे फिलवक्त गौर है
तब भीख में मिला, अब छीन के मिले
तब धर्म तौर था, अब शस्त्र तौर है
आ$गाज था जुदा अंजाम और है
परवाज़ के लिए कुहसार चुन, भले
नौमाश्क पंख हैं, अनजान ठौर है
मैदान तंग है, इख्तार दौड़ है
ईनाम में मिले बस एक कौर है
आकाश से उठा लाऊं जमीन पर
सूरज यहीं रहे फिलवक्त गौर है
तब भीख में मिला, अब छीन के मिले
तब धर्म तौर था, अब शस्त्र तौर है
B - 7, ANAND BUNGLOWS
Gayatri Mandir Road
Mahavirnagar
Himatnagar - 383001
S.K. Guj.india
M. 09426379499
Gayatri Mandir Road
Mahavirnagar
Himatnagar - 383001
S.K. Guj.india
M. 09426379499
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें