कुहरा छाया है
बूढ़े बरगद पर
छाया है
पूरी बस्ती पर छाया है
कुहरा छाया है।
झुनिया ने था
रखा थान पर
जो छोटा दियरा
चिरता कितना
उससे तम का
पाथर - सा हियरा
टूटे छप्पर पर छाया है
सूने आँगन में छाया है
कुहरा छाया है।
राजपथों पर तो
दीपों की
मालाएँ होंगी
अंधकार से अनजानी
मधुशालाएं होंगी
धूसर पगडंडी पर लेकिन
गिद्धों के पंखों - सा काला
कुहरा छाया है।
शीश - महल में
देख रहे जो
महफिल का मुजरा
नहीं पूछते
इस रधिया से
दिन कैसे गुजरा
भारी पलकों पर छाया है
धँसती आँखों पर छाया है
कुहरा छाया है।
पता -
बी 226 राजनगर,
पालम , नई दिल्ली 110077
पालम , नई दिल्ली 110077
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें