सरकारी खम्बा
जब
बन न सके बेटे,
बुढ़ापे की लाठी
तब
सड़क के किनारे
मजदूरी करते
बूढ़े बाप की पीठ
का सहारा
बन गया बिजली का
सरकारी खम्बा
2
मैं सपनों के संग...!
अतीत के क्षणों में
ढूंढता हॅूं बीते पल
तुमने किया था वादा
जीवनभर साथ निभाने का
और
दिखाए थे सपने
उस पार जाने का
जहां
मैं आज भी
तुम्हारे बिना जा नही सकता,
लगता है-
मील के पत्थर-सा
यहीं जमा रह जाऊंगा
और
तुम निकल जाओगे
मुझसे दूरी नापते हुए
किन्हीं अपनों के संग
मैं पगधूली में खो जाऊंगा
सपनों के संग...!
3
पाषाण
हो गया वध, सभी
रह गए स्तब्ध
देखते
भावनाओं की रक्तरंजित देह
पाषाण हृदय में ले
हो गई आरम्भ एक नई सभ्यता
जहां जारी है
पत्थरों से पत्थरों का
कुटिल संवाद
4
तारीखों का सिलसिला
न्यायालय की सीढ़ियां
रीखों का सिलसिला
कभी भी रूका नही
निर्णय सुनने के लिए
आदमी बचा नही
पता :-
16/306, त्रिलोकपुरी,
दिल्ली - 110091
मो. 09212908406
दिल्ली - 110091
मो. 09212908406
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें