योगेन्द्र वर्मा ' व्योम '
क्या तुझको एहसास नहीं है
समय किसी का दास नहीं है
सबसे बड़ा वही है निर्धन
बेटी जिसके पास नहीं है
तट को छला सदा लहरों ने
सागर पर विश्वास नहीं है
जादू था उन गुब्बारों में
मुनिया देख उदास नहीं है
फज़र् निभा ना सके शूल भी
कलियों में उल्लास नहीं है
व्योम कह रही यही विफलता
मन से किया प्रयास नहीं है
- पता -
एल एल - 49, सचिन स्वीट्स के पीछे
दीनदयाल नगर, फेज़ - प्रथम
काँठ रोड, मुरादाबाद [उ.प्र.]
मो. 0941280598
दीनदयाल नगर, फेज़ - प्रथम
काँठ रोड, मुरादाबाद [उ.प्र.]
मो. 0941280598
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें