चोरों पर कब अपना रौब जमाते हैं
अब कुत्ते वर्दी पर ही चिल्लाते हैं
बेगम बोलीं चल के डिनर तैयार करें
कल की चोट अभी तक क्यों सहलाते हैं
इश्$क में शरमाना कैसा हैं साठ के बाद
नौजवान ही उल्$फत में घबराते हैं
प्यार किया है आएं उसके घर के लोग
सारे मोहल्ले वाले क्यों लतियाते हैं
ए.सी.रुम में सास - ससुर का कब्जा है
हम दालान में बैठे सर्दी खाते हैं
मन करता है डेनिम जींस पहननने का
बच्चे मुझको धोती ही पहनाते हैं
किटी पार्टी में सखियां हैं पत्नी की
और मयंक जी दूर खड़े ललचाते हैं
2
फ़लक पर एक धुंधला सा सितारा देख लेना था
उसी की रोशनी में फिर किनारा देख लेना था
ज़रा सी देर में बस्ती उजड़ कर ख़ाक हो जाती
गुलामों को तो आक़ा का इशारा देख लेना था
बताओ किस सबब से अपनी आँखें मूंद ली तुमने
हमारी मौत का तुमको नज़ारा देख लेना था
वही मैं था जिसे तुम देखते ही चौंक उट्ठे थे
अगर शक था, पलट कर फिर दुबारा देख लेना था
स$फर के बीच रोने से तो बेहतर था तुम्हें पहले
नदी है, झील है, पर्वत की सहरा, देख लेना था
गले में हार सबके डाल आए यह बताओ तुम
यहां पर कौन जीता, कौन हारा देख लेना था
बिना सोचे विचारे क्यों मयंक अशहार पढ़ आए
किसी की शायरी भी है गवारा, देख लेना था
गज़ल 5/597,
विकास खण्ड गोमती नगर,
लखनऊ (उ.प्र.) 226010
मोबा. 09415418569
mayankkrishnkumar@gmail.com
अब कुत्ते वर्दी पर ही चिल्लाते हैं
बेगम बोलीं चल के डिनर तैयार करें
कल की चोट अभी तक क्यों सहलाते हैं
इश्$क में शरमाना कैसा हैं साठ के बाद
नौजवान ही उल्$फत में घबराते हैं
प्यार किया है आएं उसके घर के लोग
सारे मोहल्ले वाले क्यों लतियाते हैं
ए.सी.रुम में सास - ससुर का कब्जा है
हम दालान में बैठे सर्दी खाते हैं
मन करता है डेनिम जींस पहननने का
बच्चे मुझको धोती ही पहनाते हैं
किटी पार्टी में सखियां हैं पत्नी की
और मयंक जी दूर खड़े ललचाते हैं
2
फ़लक पर एक धुंधला सा सितारा देख लेना था
उसी की रोशनी में फिर किनारा देख लेना था
ज़रा सी देर में बस्ती उजड़ कर ख़ाक हो जाती
गुलामों को तो आक़ा का इशारा देख लेना था
बताओ किस सबब से अपनी आँखें मूंद ली तुमने
हमारी मौत का तुमको नज़ारा देख लेना था
वही मैं था जिसे तुम देखते ही चौंक उट्ठे थे
अगर शक था, पलट कर फिर दुबारा देख लेना था
स$फर के बीच रोने से तो बेहतर था तुम्हें पहले
नदी है, झील है, पर्वत की सहरा, देख लेना था
गले में हार सबके डाल आए यह बताओ तुम
यहां पर कौन जीता, कौन हारा देख लेना था
बिना सोचे विचारे क्यों मयंक अशहार पढ़ आए
किसी की शायरी भी है गवारा, देख लेना था
गज़ल 5/597,
विकास खण्ड गोमती नगर,
लखनऊ (उ.प्र.) 226010
मोबा. 09415418569
mayankkrishnkumar@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें