इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख : साहित्य में पर्यावरण चेतना : मोरे औदुंबर बबनराव,बहुजन अवधारणाः वर्तमान और भविष्य : प्रमोद रंजन,अंग्रेजी ने हमसे क्या छीना : अशोक व्यास,छत्तीसगढ़ के कृषि संस्कृति का पर्व : हरेली : हेमलाल सहारे,हरदासीपुर दक्षिणेश्वरी महाकाली : अंकुुर सिंह एवं निखिल सिंह, कहानी : सी.एच.बी. इंटरव्यू / वाढेकर रामेश्वर महादेव,बेहतर : मधुसूदन शर्मा,शीर्षक में कुछ नहीं रखा : राय नगीना मौर्य, छत्तीसगढ़ी कहानी : डूबकी कड़ही : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’,नउकरी वाली बहू : प्रिया देवांगन’ प्रियू’, लघुकथा : निर्णय : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’,कार ट्रेनर : नेतराम भारती, बाल कहानी : बादल और बच्चे : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’, गीत / ग़ज़ल / कविता : आफताब से मोहब्बत होगा (गजल) व्ही. व्ही. रमणा,भूल कर खुद को (गजल ) श्वेता गर्ग,जला कर ख्वाबों को (गजल ) प्रियंका सिंह, रिश्ते ऐसे ढल गए (गजल) : बलबिंदर बादल,दो ग़ज़लें : कृष्ण सुकुमार,बस भी कर ऐ जिन्दगी (गजल ) संदीप कुमार ’ बेपरवाह’, प्यार के मोती सजा कर (गजल) : महेन्द्र राठौर ,केशव शरण की कविताएं, राखी का त्यौहार (गीत) : नीरव,लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की नवगीत,अंकुर की रचनाएं ,ओ शिल्पी (कविता ) डॉ. अनिल कुमार परिहार,दिखाई दिये (गजल ) कृष्ण कांत बडोनी, कैलाश मनहर की ग़ज़लें,दो कविताएं : राजकुमार मसखरे,मंगलमाया (आधार छंद ) राजेन्द्र रायपुरी,उतर कर आसमान से (कविता) सरल कुमार वर्मा,दो ग़ज़लें : डॉ. मृदुल शर्मा, मैं और मेरी तन्हाई (गजल ) राखी देब,दो छत्तीसगढ़ी गीत : डॉ. पीसी लाल यादव,गम तो साथ ही है (गजल) : नीतू दाधिच व्यास, लुप्त होने लगी (गीत) : कमल सक्सेना,श्वेत पत्र (कविता ) बाज,.

शनिवार, 29 अगस्त 2015

कभी- कभी ऐसा होता है

अजय ठाकुर

तीन महीने बाद आज नैना को वो लम्हा मिला था जो एक जगह कहीं ठहर जाने जैसा था। कॉफी शॉप में कप थामे, उसकी नज़र शीशे के बाहर भींगी शाम के अँधेरे में खुद को उतारना चाहती तो आसमान में टंगे यादों के काले बादल, उसे रोक लेते। बाहर गिरती बारिश की बूंदों के शोर से नैना का एक ऐसा दर्द जुडा था, जो उसके दिल की सारी मस्तियाँ, सारी जिंदादिली छीन चुकी थी। बच गई थी, तो उसके अंदर सिर्फ  एक चुभती हुई खामोशी, एक दर्द। जिससे दूर जाने के लिए, उसने शहर बदला, नौकरी बदली। पर दूर तो दूसरों से जाया जाता है, अपने दिल से, खुद से नहीं। अर्णव और उसकी यादें भी तो कोई दूसरी नहीं थी।
        बारिश की इस शाम ने नैना के उन जख्मों को कुरेद दिया। जिसको दिल्ली आने के बाद वह अपने मसरूफियत से भरने की कोशिश कर रही थी। फोन की घंटी बजी, उठाया तो - कहाँ हो नैना, पार्टी शुरू होने वाली है।
- सॉरी अंजलि, मैं नहीं आ पाऊँगी। ऑफिस के बाद बारिश में फँस गई हूँ।
- पर इधर तो नहीं हो रही।
- बारिश तो हर वक्त कहीं न कहीं होती ही है, पर भींगता कोई - कोई है।
नैना ने अपने ज़ज्बात को उन लम्हों से जोड़ा तो अंजलि ने सवाल की।
- मैं समझी नहीं, क्या बोल रही है तू?
- श्वेल लीव दिस, इधर तो बहुत हो रही है, तुम सब एन्जॉय करो। वन्स अगेन हैप्पी बर्थडे टू यू डिअर।
        सच कहा था नैना ने भींगता कोई -कोई ही है। यहाँ बैठे - बैठे, वह भी तो भींग ही रही थी अर्णव की यादों में, और बाहर बारिश रुक सी गई थी।
        कानपुर में वह बरसात का ही दिन था। जब नैना कॉलेज से अपनी एमबीऐ की डिग्री लेकर, रोहन के बाइक पर सवार होकर भींगते हुए अर्णव के पास पहुँची थी। जिसे अर्णव ने न जाने किन बातों से जोड़ दिया। तुम रोहन के साथ वो भी इस हालत में आई हो। क्या है ये? कब से चल रहा है ये सब। अर्णव इतने पर कहाँ रुका था। उसने तो रोहन को भी क्या - क्या कह दिया, उन दोनों की दोस्ती के रिश्ते को गालियाँ तक दे दी - तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मेरी गर्ल फ्रेंड को अपने बाइक पर बैठाने की। अर्णव के इस तमाशे ने वहाँ कितने चेहरे को खड़े कर दिए थे। जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो। नैना को ये देख जब रहा नहीं गया तो वह बोली - अर्णव क्या हो गया तुम्हें। अर्णव चिल्लाते हुए कहा -तुम चुप रहो,मैं तुमसे बाद में बात करता हूँ। फिर वह बाद कहाँ, नैना उसी वक्त वहाँ से चली आई।
        यह अच्छी बात है कि सामने वाला पज़ेसिव हो पर इतना न हो कि पज़ेसिवनेस शक का रूप इख्तियार कर ले। रिश्तों को खाक कर देता है ये शक। उस दिन के बाद, फिर न कभी नैना ने उससे संपर्क किया और न ही अर्णव ने।
        आज तीन महीने के बाद दोपहर में ऑफिस के टेलीफोन पर अर्णव का कॉल आया था, नैना आई एम सो सॉरी, न जाने उस दिन मुझे क्या हो गया था। रोहन के साथ तुमको देखने के बाद। सो प्लीज फोर्गिव मी। मैं आज शाम के फ्लाइट से दिल्ली आ रहा हूँ। मुझे वहाँ जॉब मिल गई है। प्लीज एअरपोर्ट आ जाना नौ बजे। नैना ने बिना जवाब दिए रिसीवर रख दिया।
        उसके लिए जितना अर्णव का कॉल आना सवाल नहीं बना, उतना ये आखिर अर्णव को यहाँ का नंबर कहाँ से मिला। दिमाग पर जोर दिया तो याद आया करीब सप्ताह भर पहले फेसबुक पर उसका रिक्वेस्ट आया था। जिसे उसने अब तक पेंडिंग छोड़ रखा है। शायद वहीं से मिला होगा।
        घड़ी को देखा तो सात बज रहे थे। वक्त तो दौड़ रहा था मगर बारिश ने दिल्ली को रोक दिया था। ठहर गई थी दिल्ली पर जो कुछ नहीं ठहर था, तो वह थी- हर बीतते लम्हों के साथ नैना के दिल की बेचैनी। फोन उठा कर एक नंबर मिलाया - हेल्लो इजी कैब।
- यस, हाउ मे आई असिस्ट यू मेम।
- आई एम नैना अग्रवाल ।
        नैना ने पिकअप और ड्राप पॉइंट नोट करवाया तो अगले पन्द्रह मिनटों में कैब कॉफी शॉप के बाहर आ कर खड़ी हो गई। नैना के बैठते ही कैब सड़क पर जमे पानी को तेज रफ़्तार के साथ हवा में उछालते दौड़ने लगी। वो अपने प्यार को एक ऐसा ही रफ़्तार देने को निकली है, जो तीन महीने से कहीं ठहर गया था। ठहरे पानी में तो काई भी लग जाती है, और वह अपने प्यार को शक की आग में खाक होते नहीं देखना चाहती।
        सीपी से एअरपोर्ट के इस स$फर में वह बहुत खुश थी। तेज़ रफ़्तार से दौड़ती कैब के विंडो से हाथ बाहर निकालती और बारिश की बूंदें हथेलियों पर जमा कर अंदर कर लेती। ये बूंदे उसकी तीन महीने से जाया होने वाले वे आँसू थे। जिसे समेटने का उसे आज मौका मिल रहा था।
         एअरपोर्ट पर कैब से उतर कर, वह एराइवल के गेट नंबर तीन पर एक फूलों का गुलदस्तां ले कर खड़ी हो गई। अर्णव के इंतजार में। गेट से एग्जिट करते हुए नैना ने अर्णव को देख लिया था, मगर लोगों की भीड़ में अर्णव नैना को नहीं देख पाया। नैना ने उसे आवाज लगाया - अर्णव, दिस साइड।
        नैना को तलाशती अर्णव की नज़रें जब एक जगह ठहरी तो उसे मुस्कुराती हुई नैना दिखी, जिसका उसने कभी दिल दुखाया था। उसकी नज़रे शर्म से झुकी तो नहीं पर नैना की प्यार से भरे जरुर दिखे। नैना के सामने पहुँच कर जब उसने अपना सनग्लास उतारा तो लगा अब छलक जायेंगे।
        नैना ने फूलों का गुलदस्तां अर्णव को देते हुए बोली - वेलकम बेक।
         अर्णव लोगों के भीड़ के सामने नैना से फिर से माफी माँगने की कोशिश की तो नैना ने उसके होठों पर हाथ रखते हुए बोली- मुझे यकीन था, तुम एक दिन आओगे। तुम आये यही काफी है। और हँसते हुए कहा- यार, प्यार में कभी - कभी ऐसा होता है।
        अर्णव ने आगे बढ़कर नैना को बाँहों में भरा और माथे को चूमते हुए बोला -हाँ, कभी - कभी ऐसा होता है। फिर तो बिजली की तेज करकराहट के साथ पूरी रात बारिश होती रही।
मधेपुरा, बिहार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें