सुशांत सुप्रिय
रात से ठीक पहले ढलती हुई शाम में एक समय ऐसा आता है जब आकाश कुछ कहना चाहता है, धरती कुछ सुनना चाहती है। जब दिन की अंतिम रोशनी रात के पहले अँधेरे से मिलती है। यह कुछ - कुछ वैसा ही समय था। कनॉट प्लेस में दुकानों की बत्तियाँ जगमगाने लगी थीं। दिन बड़ा गरम रहा था। शाम में ठंडी बीयर पीने के इरादे से मैं वोल्गा रेस्त्रां में पहुँचा। कोने वाली टेबल पर एक अधेड़ उम्र के सरदारजी अकेले बीयर का मजा ले रहे थे। न जाने क्यों मेरे कदम अपने - आप ही उनकी ओर मुड़ गए।
- क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ । मैंने ख़ुद को सरदारजी से कहते सुना।
- बैठो बादशाहो ! बीयर - शीयर लो। सरदारजी दरियादिली से बोले।
- शुक्रिया जी। मैंने बैठते हुए कहा।
बातचीत के दौरान पता चला कि करोल बाग में सरदारजी का हौजरी का बिजनेस था। जनकपुरी में कोठी थी। वे शादी - शुदा थे। उनके बच्चे थे। उनके पास वाहेगुरु का दिया सब कुछ था। पर इतना सब होते हुए भी मुझे उनके चेहरे पर एक खोएपन का भाव दिखा। जैसे उनके जीवन में कहीं किसी चीज़ की कमी हो। शायद उन्हें किसी बात की चिंता थी। या कोई और चीज़ थी जो उन्हें भीतर ही भीतर खाए जा रही थी।
बातचीत के दौरान ही सरदारजी ने तीन - चार बार मुझ से पूछ लिया - मेरे कपड़ों पर कोई दा$ग - वाग तो नहीं लगा जी?
मुझे यह बात कुछ अजीब लगी। उनके कपड़े बिल्कुल साफ. सुथरे थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके कपड़ों पर कहीं कोई दाग नहीं था। हालाँकि उनके दाएँ हाथ की कलाई के ऊपर कटने का एक लम्बा निशान था। जैसे वहाँ कोई धारदार चाकू या छुरा लगा हो।
फिर मैं सरदारजी को अपने बारे में बताने लगा।
अचानक उन्होंने फिर पूछा - मेरे कपड़ों पर कोई दाग - वाग तो नहीं लगा जी? उनके स्वर में उत्तेजना थी। जैसे उनके भीतर कहीं काँच - सा कुछ चटक गया हो जिसकी नुकीली किरचें उन्हें चुभ रही हों।
मैंने हैरान हो कर कहा - सरदारजी,आप निश्चिंत रहो। आपके कपड़े बिल्कुल साफ - सुथरे हैं। कहीं कोई दाग नहीं लगा। हालाँकि मैं यह जरूर जानना चाहूँगा कि आपके दाएँ हाथ की कलाई के ऊपर यह लम्बा - सा दाग कैसा है?
यह सुनकर सरदारजी का चेहरा अचानक पीले पत्ते - सा जर्द हो गया। जैसे मैंने उनकी किसी दुखती रग पर हाथ रख दिया हो। कुछ देर हम दोनों चुपचाप बैठे अपनी - अपनी बीयर पीते रहे। मुझे लगा जैसे मैंने उनसे उनके चोट के दाग के बारे में पूछ कर उनका कोई पुराना जख्म फिर से हरा कर दिया हो। उनकी चुप्पी की वजह से मुझे अपनी गलती का अहसास और भी शिद्दत से हो रहा था। कई बार आप अनजाने में ही किसी के व्यक्तिगत जीवन में झाँक कर देखने की भूल कर बैठते हैं हालाँकि इसके जड़ में केवल उत्सुकता ही होती है। पर भूल से आप किसी के जीवन के उस दरवाजे पर दस्तक दे देते हैं जो बरसों से बंद पड़ा होता है। जिसके पीछे कई राज दफ्न होते हैं। जिसका एक गोपनीय इतिहास होता है।
- मैंने आज तक इस जख्म के दाग की कहानी किसी को नहीं बताई। अपने बीवी - बच्चों को भी नहीं। पर न जाने क्यों आज आप को सब कुछ बताने का दिल कर रहा है। सरदारजी फिर से संयत हो गए थे। उन्होंने आगे कहना शुरू किया ..
- मेरा नाम जसबीर है। बात तब की है जब पंजाब में खालिस्तान का मूवमेंट जोरों पर था। हालाँकि सरकार ने ऑपरेशन ब्लू - स्टार में बहुत से मिलिटैंटों को मार दिया था पर खालिस्तान का आंदोलन जारी था। हमें लगता था, हमारे साथ भेदभाव हो रहा था। पंजाब के बाहर लोग हमें देख कर ताने मारते थे .. सरदारजी, खालिस्तान कब ले रहे हो!
मैं उन दिनों खालसा कॉलेज, अमृतसर में पढ़ता था। हम में से कुछ सिख युवकों के लिए खालिस्तान का सपना दिल्ली दरबार की ज़्यादतियों के विरुद्ध हमारे विद्रोह का प्रतीक बन गया। हम महाराजा रणजीत सिंह के सिख राज्य को फिर से साकार करने के लिए काम करने लगे। मैं सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन का सरगर्म कार्यकर्ता था। पुलिस के अत्याचार देख कर मेरा खून खौल उठता। 1985 में मैं मिलिटैंट मूवमेंट में शामिल हो गया। हथियार हमें पड़ोसी देश से मिल जाते थे। उसका अपना एजेंडा था। अत्याचारियों से बदला लेना और खालिस्तान की राह में आ रही रुकावटों को दूर करना ही हमारा मिशन था। मैं अपने काम में माहिर निकला। दो - तीन सालों के भीतर ही मैं अपनी फोर्स का कमांडर बन गया। पुलिस ने मुझे कैटेगरी का आतंकवादी घोषित कर दिया। मेरे सिर पर बीस लाख का इनाम रख दिया गया।
इन्हीं दिनों हमारी फोर्स में एक नया लड़का सुरिंदर शामिल हुआ। उसने मुझे बताया कि इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद नवंबर - दिसंबर 1984 में दिल्ली में हुए सिख -विरोधी दंगों में उसका पूरा परिवार मारा गया था। उसके अनुसार दंगाइयों ने उसके बूढ़े माँ - बाप और भाई - बहनों के केश कतल करने के बाद उनके गले में टायर डाल कर उन्हें जिंदा जला दिया था। सुरिंदर ने कहा कि अब वह केवल बदला लेने के लिए जीवित था। उसने बताया कि वह सिखों के दुश्मनों को मिट्टी में मिला देना चाहता था। उसकी बातें सुन कर मुझे लगा कि हमारी फोर्स को ऐसे ही नौजवान की जरूरत थी। मुझे सुरिंदर हमारे मिशन के लिए हर लिहाज से सही लगा। मैंने उसे अपनी फोर्स में शामिल कर लिया।
कुछ दिन बाद एक रात हमने मिशन के एक काम पर जाने का फैसला किया। मैं, सुरिंदर और हमारे कुछ और लड़के मोटर साइकिलों पर सवार हो कर रात बारह बजे अमृतसर के सुल्तानविंड इलाक़े से गुजर रहे थे। हमारे पास ए.के. 47 राइफलें थीं। हम सब ने शालें ओढ़ी हुई थीं। सुरिंदर मोटर साइकिल चला रहा था और मैं उसके पीछे बैठा था। वह रहस्य और रोमांच से काँपती हुई रात थी।
अचानक बीस - पच्चीस मीटर आगे हमें पुलिस का नाका दिखाई दिया। पुलिस की दो - तीन जिप्सी गाड़ियाँ और दस - पंद्रह जवान वहाँ खड़े थे। हम सब ने अपनी - अपनी मोटर साइकिलें रोक लीं। पुलिस वालों ने देखते ही हमें ललकारा। मैं वहाँ एन्काउंटर नहीं चाहता था। हम आज रात एक खास मिशन के लिए निकले थे। मेरे इशारे पर बाकी लड़के अपनी - अपनी मोटर साइकिलें मोड़ कर पास की गलियों में निकल भागे। पर सुरिंदर हथियारबंद पुलिसवालों को देखते ही डर के मारे आँधी में हिल रहे पत्ते - सा काँपने लगा। मेरे लाख आवाज देने के बावजूद वह मोटर साइकिल पकड़े अपनी जगह पर जड़ - सा हो गया। पुलिस वाले पास आते जा रहे थे। मजबूरन मैंने अपनी शाल हटाई और पुलिस वालों को डराने के लिए अपनी ए.के. 47 से हवाई फायरिंग की। पुलिस वाले रुक गए। इस मौके का फायदा उठा कर मैं सुरिंदर को घसीटते हुए पास की गली की ओर ले भागा। हमें भागता हुआ देख कर पुलिस वालों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुरिंदर की जाँघ में आ लगी। तब तक मेरे कुछ साथी हमें बचाने के लिए वापस लौट आए थे। गोली - बारी के बीच घायल सुरिंदर को सहारा दिए मैं और मेरे बाकी साथी मोटर - साइकिलों पर बैठ कर किसी तरह बचते - बचाते वहाँ से निकल भागे।
अपने छिपने के ठिकाने पर पहुँच कर मैंने सुरिंदर से पूछा - तू भागा क्यों नहीं ?
पर उसका चेहरा डर के मारे राख के रंग का हो गया था। उसके मुँह से आवाज नहीं निकल रही थी। हमने उसकी जाँघ में लगी गोली निकाल कर उसकी मरहम - पट्टी की। अब वह अगले पंद्रह - बीस दिनों तक वैसे भी किसी मिशन पर जाने के लायक नहीं था। पर मेरा दिल उस घटना से खट्टा हो गया था। उस दिन सुरिंदर को पुलिसवालों के सामने डर से थर - थर काँपता देख कर मैं ख़ुद से शर्मिंदा हुआ कि यह मैंने किस कायर को अपनी फोर्स में शामिल कर लिया था।
पर मिशन के काम तो नहीं रुक सकते थे। खालिस्तान बनाने का सपना लिए हम दिन - रात अपने काम पर जुटे रहते। कभी सिख युवकों पर अत्याचार करने वाले किसी व्यक्ति को रास्ते से हटाना होता, कभी अपने किसी साथी को पुलिस की हिरासत से छुड़ाना होता। मैं और मेरी फोर्स के बाकी लड़के सुरिंदर को अपने ठिकाने पर छोड़कर हर दूसरी - तीसरी रात में किसी न किसी मिशन पर निकल जाते। सुबह चार - पाँच बजे तक हम अपना काम करके वापस लौट आते। कभी - कभी दिन में भी मिशन के काम से जाना पड़ता। हालाँकि सुरिंदर का हमारी फोर्स में आना हमारे लिए बदकिस्मती जैसा ही था। जब से वह आया था, हमारे बहुत से साथी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में मारे जाने लगे थे। खैर। यही हमारा जीवन था। कभी मिशन के कामयाबी की ख़ुशी। कभी साथियों के बिछुड़ने का गम।
हमारी देखभाल के कारण सुरिंदर की जाँघ में लगी गोली का जख्म धीरे - धीरे ठीक होने लगा था। मुझे लगा, मुझे उसे ख़ुद को साबित करने का एक और मौका देना चाहिए। शायद वह इस बार हमारी उम्मीदों पर खरा उतर सके। मैं उसके पूरी तरह ठीक हो जाने का इंतजार करने लगा।
एक रात अपना काम निबटा कर हम सभी वापस अपनी रिहाइश की ओर लौट रहे थे। वह सलेटी आकाश, भीगी हुई हवा और पैरों के नीचे मरे हुए पत्तों का मौसम था। सुबह के चार बज रहे थे। जुगनुओं की पीठ पर तारे चमक रहे थे। मैं सबसे आगे था। घर में चुपके से घुसने पर मैंने पाया कि कि सुरिंदर जगा हुआ था और दूसरे कमरे में किसी से फोन पर बातें कर रहा था। मुझे हैरानी हुई। मैंने उसके पास जा कर छिप कर उसकी बातें सुनीं तो मेरे होश उड़ गए। सुरिंदर पुलिसवालों से बातें कर रहा था और उन्हें हमारे बारे में ख़ुफिया जानकारी दे रहा था। उसने हमें पकड़वाने के लिए शायद पहले से ही पुलिसवाले भी बुला रखे थे। मैं सन्न रह गया।
हमारे साथ धोखा हुआ था। दुश्मन दोस्त का भेस बना कर आया था। वह पुलिस का मुख़बिर है, यह जानकर मेरा ख़ून खौल उठा। ओए गद्दारा .. मैं ग़ुस्से से चीखा और अपनी किरपान निकाल कर मैंने उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। हम दोनों गुत्थमगुत्था हो गए। पर तभी आसपास छिपे पुलिसवाले घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए और उन्होंने मुझे घेर लिया। उनकी स्टेनगन और कार्बाइन मेरे सीने पर तनी हुई थीं। इतना कह कर सरदारजी चुप हो गए। उन्होंने धीरे से अपना गिलास उठाया और गिलास में बची बाकी बीयर खत्म की।
- सुरिंदर का क्या हुआ? मैंने उत्सुकतावश पूछा।
-पुलिस ने उसे मेरे सिर पर रखे इनाम के बीस लाख की रकम का आधा हिस्सा दे दिया। दस लाख रुपए ले कर वह वापस दिल्ली भाग गया। सरदारजी बोले।
- आपको उसके बारे में इतना कैसे पता? मैं हैरान था।
यह सुनकर सरदारजी का चेहरा स्याह हो गया। उनके हाथ काँपने लगे। ए.सी. में भी उनके माथे पर पसीना छलक आया।
आखिर किसी तरह कोशिश करके उन्होंने कहा- क्योंकि मैं जसबीर नहीं हूँ। मैं ही वह बदनसीब सुरिंदर हूँ। वह ग़द्दार मैं ही हूँ। मैंने वह कहानी जान - बूझकर आपको दूसरे ढंग से सुनाई थी। सरदारजी के हाथ अब भी थरथरा रहे थे।
उनकी बात सुनकर मैं हतप्रभ रह गया। प्याज की परतों की तरह इस कहानी में रहस्य की कई तहें थीं जो एक - एक करके खुल रही थीं।
मेरे दाएँ हाथ की कलाई के ऊपर इस जख्म का दाग मुझे जसबीर ने दिया था जब मेरी असलियत जानकर उसने किरपान से मुझ पर हमला किया था। सरदारजी ने आगे कहा।
- जसबीर का क्या हुआ? मैं अब भी इस अजीब पहेली को समझने का प्रयास कर रहा था।
- उस दिन सुबह साढ़े चार बजे के आसपास उसके लिए दुनिया रुक गई। पुलिसवालों ने उसे मेरे सामने ही गोली मार दी। उस समय वह निहत्था था। उस दिन उसके फोर्स के ज़्यादातर लड़कों को पुलिसवालों ने धोखे से मार दिया। उन सबकी मौत का ज़िम्मेदार मैं हूँ। सरदारजी ने भारी स्वर में कहा। कुएँ के तल में जो अँधेरा होता है, वैसा ही अँधेरा मुझे उनकी आँखों में नज़र आया।
- आप दुखी क्यों होते हैं? आखिर वे सब आतंकवादी थे। मैंने उन्हें दिलासा दिया।
- हर आदमी के भीतर कई और आदमी रहते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसके किस रूप के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। मुझे नहीं मालूम वे आतंकवादी थे या गुमराह नौजवान। मैं तो सिर्फ इतना जानता हूँ कि पैसों के लालच में आ कर मैंने उस आदमी को धोखा दिया, उस आदमी से ग़द्दारी की जिसने अपनी जान पर खेल कर मुसीबत में मेरी जान बचाई थी। जिसने मेरी देख - भाल करके मेरे जख्म ठीक किए थे। उसे पुलिस के हाथों मरवा कर मुझे रुपए - पैसे तो बहुत मिले पर उस दिन से मेरे दिल का चैन खो गया। मेरी अंतरात्मा मुझे रह - रह कर धिक्कारती है कि तू दगाबाज है। मैं रात में बिना नींद की गोली खाए नहीं सो पाता। मेरे सपने मेरी वजह से मरे हुए लोगों से भरे होते हैं। मेरे सपनों में अक्सर दर्द से तड़पता और लहुलुहान जसबीर आता है।
वह मुझ से पूछता है - मैंने तो तेरी जान बचाई थी। फिर तूने मुझे धोखा क्यों दिया? और मैं उससे नजरें नहीं मिला पाता। उसकी फटी हुई आँखें, उसके बिखरे हुए बाल, उसकी ख़ून से सनी पगड़ी और उसके सीने में धँसी कार्बाइन और स्टेन गन की गोलियाँ मुझे इतनी साफ़ दिखाई देती हैं जैसे यह कल की बात हो, हालाँकि इस घटना को हुए पच्चीस साल गुजर गए। मेरा अतीत एक ऐसा शीशा है जिसमें मुझे अपना अक्स बहुत बिगड़ा हुआ नजर आता है। एक चीख दफ़्न है मेरे सीने में। मैंने जीवन में जो हथकड़ी बनाई है, मैं उसे पहने हूँ। इतना कह कर सरदारजी ने लम्बी साँस ली।
- होनी को कौन टाल सकता है, सुरिंदर भाई। पर अब तो आपके पास काफी पैसा होगा। आप प्लास्टिक - सर्जरी करवा कर अपने हाथ के उस जख्म का यह दाग क्यों नहीं हटा लेते? आप रोज - रोज जब अपनी दाईं कलाई के ऊपर यह दाग नहीं देखेंगे तो वक्त बीतने के साथ - साथ शायद आप इस हादसे को भी भूल जाएँगे। मैंने सरदारजी को सांत्वना देते हुए सलाह दी।
सरदारजी ने कातर निगाहों से मुझे देखा और बोले - समंदर के पास केवल खारा पानी होता है। अक्सर वह भी प्यासा ही मर जाता है। जब पुलिसवालों ने जसबीर को गोली मारी थी तो मैं उसके बगल में ही खड़ा था। मेरे कपड़े उसके ख़ून के दाग से भर गए थे। मेरे हाथ उसके खून के छींटों से सन गए थे। अब रहते - रहते मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरे कपड़ों पर, मेरे हाथों पर ख़ून के दाग लगे हुए हैं। मैं बार - बार जा कर वाश - बेसिन में साबुन से हाथ धोता हूँ। पर मुझे इन दाग़ों से छुटकारा नहीं मिलता। मैंने बहुत दवाइयाँ खाईं जी। साइकैट्रिस्ट से भी अपना इलाज करवाया। पर कोई फायदा नहीं हुआ। आपने ठीक कहा। आज मेरे पास पैसे की कमी नहीं। वाहेगुरु का दिया सब कुछ है। प्लास्टिक - सर्जरी करवा कर मैं अपनी दाईं कलाई के ऊपर बन गए इस दाग से छुटकारा भी पा जाऊँगा। पर मेरे जहन पर, मेरे मन पर जो दाग पड़ गए हैं, उन्हें मैं कैसे मिटा पाऊँगा?
मैं चुपचाप उन्हें देखता - सुनता रहा। मेरे पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं था। उनके भीतर एक जमा हुआ समुद्र था। उनका दुख जीवन जितना बड़ा था।
हमने वेटर को बुला कर बीयर और टिप के पैसे दिए और वोल्गा से बाहर निकल आए। नौ बज रहे थे। बाहर हवा में रात की गंध थी। जगमगाते शो - रूमों के पीछे से आकाश में आधा कटा हुआ पीला चाँद ऊपर निकल आया था।
अचानक वे खोए हुए अंदाज में फिर से बोल उठे - मेरे कपड़ों पर कोई दाग - वाग तो नहीं लगा जी? उनके माथे पर परेशानी की शिकन पड़ गई थी। उनकी आँखों में कब्र का अँधेरा भरा हुआ था। वे अपने भीतर फंसे छटपटा रहे थे।
मैंने सहानुभूतिपूर्वक उनके कंधे पर हाथ रखा। वे जैसे दूर कहीं से वापस लौट आए। समय के विराट् समुद्र में कुछ खामोश पल ओस की बूँदों - से टप्टप् गिरते रहे।
उनसे विदा लेने का समय आ गया था। मैंने उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। पर उनकी आँखों में पहचान का सूर्यास्त हो चुका था।
- कुछ जख्म कभी नहीं भरते, कुछ दाग कभी नहीं मिटते। वे आकाश की ओर देख कर बुदबुदाए और मेरे बढ़े हुए हाथ को अनदेखा कर पार्किंग में खड़ी अपनी होंडा सिटी की ओर बढ़ गए। मैं उनकी गाड़ी को दूर तक जाते हुए देखता रहा।
- क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ । मैंने ख़ुद को सरदारजी से कहते सुना।
- बैठो बादशाहो ! बीयर - शीयर लो। सरदारजी दरियादिली से बोले।
- शुक्रिया जी। मैंने बैठते हुए कहा।
बातचीत के दौरान पता चला कि करोल बाग में सरदारजी का हौजरी का बिजनेस था। जनकपुरी में कोठी थी। वे शादी - शुदा थे। उनके बच्चे थे। उनके पास वाहेगुरु का दिया सब कुछ था। पर इतना सब होते हुए भी मुझे उनके चेहरे पर एक खोएपन का भाव दिखा। जैसे उनके जीवन में कहीं किसी चीज़ की कमी हो। शायद उन्हें किसी बात की चिंता थी। या कोई और चीज़ थी जो उन्हें भीतर ही भीतर खाए जा रही थी।
बातचीत के दौरान ही सरदारजी ने तीन - चार बार मुझ से पूछ लिया - मेरे कपड़ों पर कोई दा$ग - वाग तो नहीं लगा जी?
मुझे यह बात कुछ अजीब लगी। उनके कपड़े बिल्कुल साफ. सुथरे थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके कपड़ों पर कहीं कोई दाग नहीं था। हालाँकि उनके दाएँ हाथ की कलाई के ऊपर कटने का एक लम्बा निशान था। जैसे वहाँ कोई धारदार चाकू या छुरा लगा हो।
फिर मैं सरदारजी को अपने बारे में बताने लगा।
अचानक उन्होंने फिर पूछा - मेरे कपड़ों पर कोई दाग - वाग तो नहीं लगा जी? उनके स्वर में उत्तेजना थी। जैसे उनके भीतर कहीं काँच - सा कुछ चटक गया हो जिसकी नुकीली किरचें उन्हें चुभ रही हों।
मैंने हैरान हो कर कहा - सरदारजी,आप निश्चिंत रहो। आपके कपड़े बिल्कुल साफ - सुथरे हैं। कहीं कोई दाग नहीं लगा। हालाँकि मैं यह जरूर जानना चाहूँगा कि आपके दाएँ हाथ की कलाई के ऊपर यह लम्बा - सा दाग कैसा है?
यह सुनकर सरदारजी का चेहरा अचानक पीले पत्ते - सा जर्द हो गया। जैसे मैंने उनकी किसी दुखती रग पर हाथ रख दिया हो। कुछ देर हम दोनों चुपचाप बैठे अपनी - अपनी बीयर पीते रहे। मुझे लगा जैसे मैंने उनसे उनके चोट के दाग के बारे में पूछ कर उनका कोई पुराना जख्म फिर से हरा कर दिया हो। उनकी चुप्पी की वजह से मुझे अपनी गलती का अहसास और भी शिद्दत से हो रहा था। कई बार आप अनजाने में ही किसी के व्यक्तिगत जीवन में झाँक कर देखने की भूल कर बैठते हैं हालाँकि इसके जड़ में केवल उत्सुकता ही होती है। पर भूल से आप किसी के जीवन के उस दरवाजे पर दस्तक दे देते हैं जो बरसों से बंद पड़ा होता है। जिसके पीछे कई राज दफ्न होते हैं। जिसका एक गोपनीय इतिहास होता है।
- मैंने आज तक इस जख्म के दाग की कहानी किसी को नहीं बताई। अपने बीवी - बच्चों को भी नहीं। पर न जाने क्यों आज आप को सब कुछ बताने का दिल कर रहा है। सरदारजी फिर से संयत हो गए थे। उन्होंने आगे कहना शुरू किया ..
- मेरा नाम जसबीर है। बात तब की है जब पंजाब में खालिस्तान का मूवमेंट जोरों पर था। हालाँकि सरकार ने ऑपरेशन ब्लू - स्टार में बहुत से मिलिटैंटों को मार दिया था पर खालिस्तान का आंदोलन जारी था। हमें लगता था, हमारे साथ भेदभाव हो रहा था। पंजाब के बाहर लोग हमें देख कर ताने मारते थे .. सरदारजी, खालिस्तान कब ले रहे हो!
मैं उन दिनों खालसा कॉलेज, अमृतसर में पढ़ता था। हम में से कुछ सिख युवकों के लिए खालिस्तान का सपना दिल्ली दरबार की ज़्यादतियों के विरुद्ध हमारे विद्रोह का प्रतीक बन गया। हम महाराजा रणजीत सिंह के सिख राज्य को फिर से साकार करने के लिए काम करने लगे। मैं सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन का सरगर्म कार्यकर्ता था। पुलिस के अत्याचार देख कर मेरा खून खौल उठता। 1985 में मैं मिलिटैंट मूवमेंट में शामिल हो गया। हथियार हमें पड़ोसी देश से मिल जाते थे। उसका अपना एजेंडा था। अत्याचारियों से बदला लेना और खालिस्तान की राह में आ रही रुकावटों को दूर करना ही हमारा मिशन था। मैं अपने काम में माहिर निकला। दो - तीन सालों के भीतर ही मैं अपनी फोर्स का कमांडर बन गया। पुलिस ने मुझे कैटेगरी का आतंकवादी घोषित कर दिया। मेरे सिर पर बीस लाख का इनाम रख दिया गया।
इन्हीं दिनों हमारी फोर्स में एक नया लड़का सुरिंदर शामिल हुआ। उसने मुझे बताया कि इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद नवंबर - दिसंबर 1984 में दिल्ली में हुए सिख -विरोधी दंगों में उसका पूरा परिवार मारा गया था। उसके अनुसार दंगाइयों ने उसके बूढ़े माँ - बाप और भाई - बहनों के केश कतल करने के बाद उनके गले में टायर डाल कर उन्हें जिंदा जला दिया था। सुरिंदर ने कहा कि अब वह केवल बदला लेने के लिए जीवित था। उसने बताया कि वह सिखों के दुश्मनों को मिट्टी में मिला देना चाहता था। उसकी बातें सुन कर मुझे लगा कि हमारी फोर्स को ऐसे ही नौजवान की जरूरत थी। मुझे सुरिंदर हमारे मिशन के लिए हर लिहाज से सही लगा। मैंने उसे अपनी फोर्स में शामिल कर लिया।
कुछ दिन बाद एक रात हमने मिशन के एक काम पर जाने का फैसला किया। मैं, सुरिंदर और हमारे कुछ और लड़के मोटर साइकिलों पर सवार हो कर रात बारह बजे अमृतसर के सुल्तानविंड इलाक़े से गुजर रहे थे। हमारे पास ए.के. 47 राइफलें थीं। हम सब ने शालें ओढ़ी हुई थीं। सुरिंदर मोटर साइकिल चला रहा था और मैं उसके पीछे बैठा था। वह रहस्य और रोमांच से काँपती हुई रात थी।
अचानक बीस - पच्चीस मीटर आगे हमें पुलिस का नाका दिखाई दिया। पुलिस की दो - तीन जिप्सी गाड़ियाँ और दस - पंद्रह जवान वहाँ खड़े थे। हम सब ने अपनी - अपनी मोटर साइकिलें रोक लीं। पुलिस वालों ने देखते ही हमें ललकारा। मैं वहाँ एन्काउंटर नहीं चाहता था। हम आज रात एक खास मिशन के लिए निकले थे। मेरे इशारे पर बाकी लड़के अपनी - अपनी मोटर साइकिलें मोड़ कर पास की गलियों में निकल भागे। पर सुरिंदर हथियारबंद पुलिसवालों को देखते ही डर के मारे आँधी में हिल रहे पत्ते - सा काँपने लगा। मेरे लाख आवाज देने के बावजूद वह मोटर साइकिल पकड़े अपनी जगह पर जड़ - सा हो गया। पुलिस वाले पास आते जा रहे थे। मजबूरन मैंने अपनी शाल हटाई और पुलिस वालों को डराने के लिए अपनी ए.के. 47 से हवाई फायरिंग की। पुलिस वाले रुक गए। इस मौके का फायदा उठा कर मैं सुरिंदर को घसीटते हुए पास की गली की ओर ले भागा। हमें भागता हुआ देख कर पुलिस वालों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुरिंदर की जाँघ में आ लगी। तब तक मेरे कुछ साथी हमें बचाने के लिए वापस लौट आए थे। गोली - बारी के बीच घायल सुरिंदर को सहारा दिए मैं और मेरे बाकी साथी मोटर - साइकिलों पर बैठ कर किसी तरह बचते - बचाते वहाँ से निकल भागे।
अपने छिपने के ठिकाने पर पहुँच कर मैंने सुरिंदर से पूछा - तू भागा क्यों नहीं ?
पर उसका चेहरा डर के मारे राख के रंग का हो गया था। उसके मुँह से आवाज नहीं निकल रही थी। हमने उसकी जाँघ में लगी गोली निकाल कर उसकी मरहम - पट्टी की। अब वह अगले पंद्रह - बीस दिनों तक वैसे भी किसी मिशन पर जाने के लायक नहीं था। पर मेरा दिल उस घटना से खट्टा हो गया था। उस दिन सुरिंदर को पुलिसवालों के सामने डर से थर - थर काँपता देख कर मैं ख़ुद से शर्मिंदा हुआ कि यह मैंने किस कायर को अपनी फोर्स में शामिल कर लिया था।
पर मिशन के काम तो नहीं रुक सकते थे। खालिस्तान बनाने का सपना लिए हम दिन - रात अपने काम पर जुटे रहते। कभी सिख युवकों पर अत्याचार करने वाले किसी व्यक्ति को रास्ते से हटाना होता, कभी अपने किसी साथी को पुलिस की हिरासत से छुड़ाना होता। मैं और मेरी फोर्स के बाकी लड़के सुरिंदर को अपने ठिकाने पर छोड़कर हर दूसरी - तीसरी रात में किसी न किसी मिशन पर निकल जाते। सुबह चार - पाँच बजे तक हम अपना काम करके वापस लौट आते। कभी - कभी दिन में भी मिशन के काम से जाना पड़ता। हालाँकि सुरिंदर का हमारी फोर्स में आना हमारे लिए बदकिस्मती जैसा ही था। जब से वह आया था, हमारे बहुत से साथी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में मारे जाने लगे थे। खैर। यही हमारा जीवन था। कभी मिशन के कामयाबी की ख़ुशी। कभी साथियों के बिछुड़ने का गम।
हमारी देखभाल के कारण सुरिंदर की जाँघ में लगी गोली का जख्म धीरे - धीरे ठीक होने लगा था। मुझे लगा, मुझे उसे ख़ुद को साबित करने का एक और मौका देना चाहिए। शायद वह इस बार हमारी उम्मीदों पर खरा उतर सके। मैं उसके पूरी तरह ठीक हो जाने का इंतजार करने लगा।
एक रात अपना काम निबटा कर हम सभी वापस अपनी रिहाइश की ओर लौट रहे थे। वह सलेटी आकाश, भीगी हुई हवा और पैरों के नीचे मरे हुए पत्तों का मौसम था। सुबह के चार बज रहे थे। जुगनुओं की पीठ पर तारे चमक रहे थे। मैं सबसे आगे था। घर में चुपके से घुसने पर मैंने पाया कि कि सुरिंदर जगा हुआ था और दूसरे कमरे में किसी से फोन पर बातें कर रहा था। मुझे हैरानी हुई। मैंने उसके पास जा कर छिप कर उसकी बातें सुनीं तो मेरे होश उड़ गए। सुरिंदर पुलिसवालों से बातें कर रहा था और उन्हें हमारे बारे में ख़ुफिया जानकारी दे रहा था। उसने हमें पकड़वाने के लिए शायद पहले से ही पुलिसवाले भी बुला रखे थे। मैं सन्न रह गया।
हमारे साथ धोखा हुआ था। दुश्मन दोस्त का भेस बना कर आया था। वह पुलिस का मुख़बिर है, यह जानकर मेरा ख़ून खौल उठा। ओए गद्दारा .. मैं ग़ुस्से से चीखा और अपनी किरपान निकाल कर मैंने उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। हम दोनों गुत्थमगुत्था हो गए। पर तभी आसपास छिपे पुलिसवाले घर का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए और उन्होंने मुझे घेर लिया। उनकी स्टेनगन और कार्बाइन मेरे सीने पर तनी हुई थीं। इतना कह कर सरदारजी चुप हो गए। उन्होंने धीरे से अपना गिलास उठाया और गिलास में बची बाकी बीयर खत्म की।
- सुरिंदर का क्या हुआ? मैंने उत्सुकतावश पूछा।
-पुलिस ने उसे मेरे सिर पर रखे इनाम के बीस लाख की रकम का आधा हिस्सा दे दिया। दस लाख रुपए ले कर वह वापस दिल्ली भाग गया। सरदारजी बोले।
- आपको उसके बारे में इतना कैसे पता? मैं हैरान था।
यह सुनकर सरदारजी का चेहरा स्याह हो गया। उनके हाथ काँपने लगे। ए.सी. में भी उनके माथे पर पसीना छलक आया।
आखिर किसी तरह कोशिश करके उन्होंने कहा- क्योंकि मैं जसबीर नहीं हूँ। मैं ही वह बदनसीब सुरिंदर हूँ। वह ग़द्दार मैं ही हूँ। मैंने वह कहानी जान - बूझकर आपको दूसरे ढंग से सुनाई थी। सरदारजी के हाथ अब भी थरथरा रहे थे।
उनकी बात सुनकर मैं हतप्रभ रह गया। प्याज की परतों की तरह इस कहानी में रहस्य की कई तहें थीं जो एक - एक करके खुल रही थीं।
मेरे दाएँ हाथ की कलाई के ऊपर इस जख्म का दाग मुझे जसबीर ने दिया था जब मेरी असलियत जानकर उसने किरपान से मुझ पर हमला किया था। सरदारजी ने आगे कहा।
- जसबीर का क्या हुआ? मैं अब भी इस अजीब पहेली को समझने का प्रयास कर रहा था।
- उस दिन सुबह साढ़े चार बजे के आसपास उसके लिए दुनिया रुक गई। पुलिसवालों ने उसे मेरे सामने ही गोली मार दी। उस समय वह निहत्था था। उस दिन उसके फोर्स के ज़्यादातर लड़कों को पुलिसवालों ने धोखे से मार दिया। उन सबकी मौत का ज़िम्मेदार मैं हूँ। सरदारजी ने भारी स्वर में कहा। कुएँ के तल में जो अँधेरा होता है, वैसा ही अँधेरा मुझे उनकी आँखों में नज़र आया।
- आप दुखी क्यों होते हैं? आखिर वे सब आतंकवादी थे। मैंने उन्हें दिलासा दिया।
- हर आदमी के भीतर कई और आदमी रहते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसके किस रूप के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। मुझे नहीं मालूम वे आतंकवादी थे या गुमराह नौजवान। मैं तो सिर्फ इतना जानता हूँ कि पैसों के लालच में आ कर मैंने उस आदमी को धोखा दिया, उस आदमी से ग़द्दारी की जिसने अपनी जान पर खेल कर मुसीबत में मेरी जान बचाई थी। जिसने मेरी देख - भाल करके मेरे जख्म ठीक किए थे। उसे पुलिस के हाथों मरवा कर मुझे रुपए - पैसे तो बहुत मिले पर उस दिन से मेरे दिल का चैन खो गया। मेरी अंतरात्मा मुझे रह - रह कर धिक्कारती है कि तू दगाबाज है। मैं रात में बिना नींद की गोली खाए नहीं सो पाता। मेरे सपने मेरी वजह से मरे हुए लोगों से भरे होते हैं। मेरे सपनों में अक्सर दर्द से तड़पता और लहुलुहान जसबीर आता है।
वह मुझ से पूछता है - मैंने तो तेरी जान बचाई थी। फिर तूने मुझे धोखा क्यों दिया? और मैं उससे नजरें नहीं मिला पाता। उसकी फटी हुई आँखें, उसके बिखरे हुए बाल, उसकी ख़ून से सनी पगड़ी और उसके सीने में धँसी कार्बाइन और स्टेन गन की गोलियाँ मुझे इतनी साफ़ दिखाई देती हैं जैसे यह कल की बात हो, हालाँकि इस घटना को हुए पच्चीस साल गुजर गए। मेरा अतीत एक ऐसा शीशा है जिसमें मुझे अपना अक्स बहुत बिगड़ा हुआ नजर आता है। एक चीख दफ़्न है मेरे सीने में। मैंने जीवन में जो हथकड़ी बनाई है, मैं उसे पहने हूँ। इतना कह कर सरदारजी ने लम्बी साँस ली।
- होनी को कौन टाल सकता है, सुरिंदर भाई। पर अब तो आपके पास काफी पैसा होगा। आप प्लास्टिक - सर्जरी करवा कर अपने हाथ के उस जख्म का यह दाग क्यों नहीं हटा लेते? आप रोज - रोज जब अपनी दाईं कलाई के ऊपर यह दाग नहीं देखेंगे तो वक्त बीतने के साथ - साथ शायद आप इस हादसे को भी भूल जाएँगे। मैंने सरदारजी को सांत्वना देते हुए सलाह दी।
सरदारजी ने कातर निगाहों से मुझे देखा और बोले - समंदर के पास केवल खारा पानी होता है। अक्सर वह भी प्यासा ही मर जाता है। जब पुलिसवालों ने जसबीर को गोली मारी थी तो मैं उसके बगल में ही खड़ा था। मेरे कपड़े उसके ख़ून के दाग से भर गए थे। मेरे हाथ उसके खून के छींटों से सन गए थे। अब रहते - रहते मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरे कपड़ों पर, मेरे हाथों पर ख़ून के दाग लगे हुए हैं। मैं बार - बार जा कर वाश - बेसिन में साबुन से हाथ धोता हूँ। पर मुझे इन दाग़ों से छुटकारा नहीं मिलता। मैंने बहुत दवाइयाँ खाईं जी। साइकैट्रिस्ट से भी अपना इलाज करवाया। पर कोई फायदा नहीं हुआ। आपने ठीक कहा। आज मेरे पास पैसे की कमी नहीं। वाहेगुरु का दिया सब कुछ है। प्लास्टिक - सर्जरी करवा कर मैं अपनी दाईं कलाई के ऊपर बन गए इस दाग से छुटकारा भी पा जाऊँगा। पर मेरे जहन पर, मेरे मन पर जो दाग पड़ गए हैं, उन्हें मैं कैसे मिटा पाऊँगा?
मैं चुपचाप उन्हें देखता - सुनता रहा। मेरे पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं था। उनके भीतर एक जमा हुआ समुद्र था। उनका दुख जीवन जितना बड़ा था।
हमने वेटर को बुला कर बीयर और टिप के पैसे दिए और वोल्गा से बाहर निकल आए। नौ बज रहे थे। बाहर हवा में रात की गंध थी। जगमगाते शो - रूमों के पीछे से आकाश में आधा कटा हुआ पीला चाँद ऊपर निकल आया था।
अचानक वे खोए हुए अंदाज में फिर से बोल उठे - मेरे कपड़ों पर कोई दाग - वाग तो नहीं लगा जी? उनके माथे पर परेशानी की शिकन पड़ गई थी। उनकी आँखों में कब्र का अँधेरा भरा हुआ था। वे अपने भीतर फंसे छटपटा रहे थे।
मैंने सहानुभूतिपूर्वक उनके कंधे पर हाथ रखा। वे जैसे दूर कहीं से वापस लौट आए। समय के विराट् समुद्र में कुछ खामोश पल ओस की बूँदों - से टप्टप् गिरते रहे।
उनसे विदा लेने का समय आ गया था। मैंने उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। पर उनकी आँखों में पहचान का सूर्यास्त हो चुका था।
- कुछ जख्म कभी नहीं भरते, कुछ दाग कभी नहीं मिटते। वे आकाश की ओर देख कर बुदबुदाए और मेरे बढ़े हुए हाथ को अनदेखा कर पार्किंग में खड़ी अपनी होंडा सिटी की ओर बढ़ गए। मैं उनकी गाड़ी को दूर तक जाते हुए देखता रहा।
मार्फत श्री एच. बी. सिन्हा रोड, निकट पहाड़गंज,
5174, श्यामलाल बिल्डिंग,दिल्ली
5174, श्यामलाल बिल्डिंग,दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें