मुकेश गुप्ता
एक सुबह जब आँख खुली तो मेरे उड़ गये होश,
मेरे बीवी खड़ी सामने आँखों में भर के जोश !
बोली मिस्टर कैसे हो और कैसी कटी है आपकी रात,
ना जाने क्यों कर रही थे मिश्री से मीठी बात !
मैंने पूछा ओ डियर आज मैं तुमको क्यो भाया,
पलकें झुकए बड़ी शर्म से बोली करवाचौथ है आया !
ये सुन कर मेरे शरीर मैं दौड़ उठा करेंट,
समझ गया था मेरे नाम का निकल चुका वारेंट!
एक सुबह जब आँख खुली तो मेरे उड़ गये होश,
मेरे बीवी खड़ी सामने आँखों में भर के जोश !
बोली मिस्टर कैसे हो और कैसी कटी है आपकी रात,
ना जाने क्यों कर रही थे मिश्री से मीठी बात !
मैंने पूछा ओ डियर आज मैं तुमको क्यो भाया,
पलकें झुकए बड़ी शर्म से बोली करवाचौथ है आया !
ये सुन कर मेरे शरीर मैं दौड़ उठा करेंट,
समझ गया था मेरे नाम का निकल चुका वारेंट!
इस दिन का इंतजार हर शौहर को है रहता,
बड़ी अदब से बात मनती मैं जैसा.जैसा कहता !
पूरा साल बीत गया था सुन .सुन के ताने,
आज कहे हर बात पे हाँ ए ये मेरी ही माने !
मुझे कभी परमेश्वर कहती कभी कहे देव,
खुद तो व्रत रखती पर मुझको देती सेब !
शाम होते होते फिर वो घड़ी है आती,
गिफ्ट गिफ्ट का राग आलापे बाज़ार ले जाती !
बड़ी अदब से बात मनती मैं जैसा.जैसा कहता !
पूरा साल बीत गया था सुन .सुन के ताने,
आज कहे हर बात पे हाँ ए ये मेरी ही माने !
मुझे कभी परमेश्वर कहती कभी कहे देव,
खुद तो व्रत रखती पर मुझको देती सेब !
शाम होते होते फिर वो घड़ी है आती,
गिफ्ट गिफ्ट का राग आलापे बाज़ार ले जाती !
अहसानों के बोझ तले दब मुझ को आए रोना,
नहीं चाहते हुए भी लेना पड़े है महँगा सोना !
देर रात जब चाँद ना निकले ये चाँद .चाँद चिल्लाए,
कभी भेजे नुक्कड़ पे मुझको कभी छत पे दौड़ाए !
मैं भी जब दौड़. दौड़ के हो जाता परेशान,
हाथ जोड़ कर चाँद से बोलूं अब बात इसकी मान !
आज तुम्हारा दिन है इसलिए खा रहे भाव,
कल से कौन पूछेगा तुम को जब आओ जब जाव !
इतनी से बात क्यों मैडम के समझ ना आती,
जो साल भर प्यार जताती तो बात बन जाती !
नहीं चाहते हुए भी लेना पड़े है महँगा सोना !
देर रात जब चाँद ना निकले ये चाँद .चाँद चिल्लाए,
कभी भेजे नुक्कड़ पे मुझको कभी छत पे दौड़ाए !
मैं भी जब दौड़. दौड़ के हो जाता परेशान,
हाथ जोड़ कर चाँद से बोलूं अब बात इसकी मान !
आज तुम्हारा दिन है इसलिए खा रहे भाव,
कल से कौन पूछेगा तुम को जब आओ जब जाव !
इतनी से बात क्यों मैडम के समझ ना आती,
जो साल भर प्यार जताती तो बात बन जाती !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें