इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख : साहित्य में पर्यावरण चेतना : मोरे औदुंबर बबनराव,बहुजन अवधारणाः वर्तमान और भविष्य : प्रमोद रंजन,अंग्रेजी ने हमसे क्या छीना : अशोक व्यास,छत्तीसगढ़ के कृषि संस्कृति का पर्व : हरेली : हेमलाल सहारे,हरदासीपुर दक्षिणेश्वरी महाकाली : अंकुुर सिंह एवं निखिल सिंह, कहानी : सी.एच.बी. इंटरव्यू / वाढेकर रामेश्वर महादेव,बेहतर : मधुसूदन शर्मा,शीर्षक में कुछ नहीं रखा : राय नगीना मौर्य, छत्तीसगढ़ी कहानी : डूबकी कड़ही : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’,नउकरी वाली बहू : प्रिया देवांगन’ प्रियू’, लघुकथा : निर्णय : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’,कार ट्रेनर : नेतराम भारती, बाल कहानी : बादल और बच्चे : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’, गीत / ग़ज़ल / कविता : आफताब से मोहब्बत होगा (गजल) व्ही. व्ही. रमणा,भूल कर खुद को (गजल ) श्वेता गर्ग,जला कर ख्वाबों को (गजल ) प्रियंका सिंह, रिश्ते ऐसे ढल गए (गजल) : बलबिंदर बादल,दो ग़ज़लें : कृष्ण सुकुमार,बस भी कर ऐ जिन्दगी (गजल ) संदीप कुमार ’ बेपरवाह’, प्यार के मोती सजा कर (गजल) : महेन्द्र राठौर ,केशव शरण की कविताएं, राखी का त्यौहार (गीत) : नीरव,लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की नवगीत,अंकुर की रचनाएं ,ओ शिल्पी (कविता ) डॉ. अनिल कुमार परिहार,दिखाई दिये (गजल ) कृष्ण कांत बडोनी, कैलाश मनहर की ग़ज़लें,दो कविताएं : राजकुमार मसखरे,मंगलमाया (आधार छंद ) राजेन्द्र रायपुरी,उतर कर आसमान से (कविता) सरल कुमार वर्मा,दो ग़ज़लें : डॉ. मृदुल शर्मा, मैं और मेरी तन्हाई (गजल ) राखी देब,दो छत्तीसगढ़ी गीत : डॉ. पीसी लाल यादव,गम तो साथ ही है (गजल) : नीतू दाधिच व्यास, लुप्त होने लगी (गीत) : कमल सक्सेना,श्वेत पत्र (कविता ) बाज,.

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016

बिहार हार के मायने


डॉ. संजीत कुमार

बिहार की हार के बाद एक तरफ भाजपा मैं सन्नाटा पसरा हुआ है तो दूसरी और महागठबंधन की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है । हालाकिं जो नतीजा आया है उसको लेकर किसी को भी आश्चर्य नहीं सिवाय भाजपा के कुछ लोगो को छोडकर । भाजपा के लिए तो यह मुहावरा फिट बेठता है की घर को आग लगी घर के ही चिराग से । भाजपा की हार की इबारत संघ प्रमुख भागवत के आरक्षण की समीक्षा के बयान से लिखनी प्रारम्भ हो गई थी बाद मे जिस तरह बयान को लेकर सफाई दी गई उससे मामला और बिगड़ गया मोदी जी ने डैमेज कण्ट्रोल की कोशिश की । खुद प्रधान मंत्री को कहना पड़ा की की आरक्षण को खत्म करने की किसी भी कोशिस को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा लेकिन उनके पास सावरकर द्वारा लिखी गई किताब बंच ऑफ़ थॉट का कोई जवाब नहीं जिसमे उन्होंने आरक्षण को समाप्त करने की बात की गई है । इसी बंच ऑफ़ थॉट को लालू हर रैली मैं लेकर जाते थे और कहते थे की ये किताब या तो मोदी जी फाड़ दे या हम फाड़ते है ।

भारत मैं जाति एक सच्चाई है जिससे कोई भी दल मुहं नहीं चुरा सकता हालाँकि यह दुर्भाग्य है की हम भूमण्डली करण के इस दौर मैं जिसमे ज्यादातर देश तरक्की ;विकासद्ध मैं लगे है हम जात पात मैं ही उलझे हैं । यह भी उतना ही सच है आरक्षण की व्यवस्था जिस लक्ष्य को पूरा करने के

लिए की गई थी वह लक्ष्य अभी तक हांसिल नहीं किया जा सका है । हालाँकि आरक्षण विरोधी मेरिट की बात करते है तो दलित कहते है की आप एक बहुत पड़े लिखे परिवार को चुनिए जिसमे सभी पड़े लिखे हो पी.एच डी ए ऑयण् ऑयण् टीण् ए कलेक्टर ए डीण्एमण् सभी हो फिर उनकी एक जेनरेसन को असिक्छित रख दीजिए । उसके बाद उस जेनरेसन मैं हर प्रकार की दरिद्रता देखिए । इस आधार पर आप कल्पना कीजिए की जहाँ पर हजारों जेनरेसन असिक्षित रखी गयी हो ए उनके बारे मैं आप मेरिट की बात कैसे कर सकते हो । दलित जातियाँ आज भी सामाजिकए आर्थिक और धार्मिक पिछड़ेपन की शिकार है तो फिर ये जातियाँ कैसे इस बात को स्वीकार कर लेती की इनके आरक्षण की व्यवस्था की समीक्षा हो । यह बात भागवत को समझ लेनी चाहिए थी । लेकिन भागवत का क्या कुसूर वो तो आखिर भाजपा के लिए अगड़ो के वोटो का जुगाड़ कर रहे थे । पर यह वोट तो उन्हें मिल ही रहा था फिर यह बयान देने की तुक समझ नहीं आता । इसी आलोक मैं वी के सिंह के बयान को भी देखना चाहिए जिसमे उन्होंने दलितों को जिन्दा जलाने के सवाल पर कहा की अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो इसके लिए सरकार को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता इस बयान को भी दलितों ने अपनी अस्मिता पर हमले के रूप मैं लिया । कहीं न कहीं दलित वर्ग इस बात को लेकर भयातुर  है की भाजपा आरक्षण के खिलाफ है । सुप्रीम कोर्ट एव हाई कोर्ट के आरक्षण के खिलाफ आये फैसलो और हार्दिक पटेल आदि के आन्दोलनो को भी यह वर्ग इसी अलोक मैं देखता है । लालू प्रसाद यादव ने इसी दुखती नस को पकड़ा और बिहार के चुनाव को अगड़ा बनाम दलित पिछड़ा बना दिया और भाजपा को करारी शिकस्त दी । इस शिकस्त मैं कहीं न कहीं ब्रांड मोदी ने अपनी विश्वनीयता खोई । मोदी जी ने जिस तरह से अपनी जाति के बारे मैं लोगो बताया वह भी बेक्फायर कर गया लोगो मैं यह संदेश गया की कभी वे अपने आपको पिछड़ा बताते है कभी अति पिछड़ा कभी दलित आखिर वे हैं क्या । ऐसा भारत के चुनावी इतिहास मैं पहली बार हुआ जब देश का प्रधानमन्त्री खुलेआम अपनी जाति का खुलासा करके वोट जुटाने की जुगत की ।

ऐसा नहीं है भाजपा ने सोशल इंजीनियरिंग की कोशिस नहीं की जीतन राम मांझी जो मुसहर समुदाय से आते है और रामविलाश पासवान के रूप मैं दलित कार्ड खेला जो इस बार चल नहीं पाया । पासवान की काठ की हांडी आखिर कितनी बार चढ़ती और मांझी अपनी विश्वनीयता नीतिश कुमार को धोखा देकर खो चुके थे । बिहार मैं भाजपा की हार को दलितों के धुर्विकरण से जोड़कर जरुर देखा जाना चाहिए । दलितों के एक बड़े वर्ग मैं यह धारणा मजबूत हुई की भाजपा शाशन मैं आरक्षण पर सुनियोजित हमले हो रहें है दलित उत्पीडन बड रहा है इस कारण दलितों का धुर्विकरण हुआ और उन्होंने उन्ही पार्टिओं को चुना जिन पर उन्हें सबसे ज्यादा विश्वास था । आगामी उत्तर प्रदेश और पंजाब के चुनावों मैं भी इसी तरह का ट्रेंड नजर आने की ज्यादा सम्भावना है । इतना तय है भविष्य मैं राजनितिक पार्टिओं का भविष्य दलितों का मिज़ाज तय करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें