हरीलाल मिलन
भारत का सितारा है सितारा ही रहेगा।
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
सरहद के आस-पास भी आने न देंगे हम,
अब एक इंच भी ज़मीं जाने न देंगे हम,
प्यारा हमारे देश का प्यारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
आतंकवादियों।़ ज़रा अल्लाह से डरो,
इन्सान हो इन्सानियत के नाम पर मरो,
जो है तुम्हारे पास तुम्हारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
उस रोज ठहर जायेगी ये आग ये हिंसा,
जिस रोज अस्त्र- शस्त्र उठायेगी अहिंसा,
न्यारा हमारा देश है न्यारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
कुछ भी न कर सकेंगी तुम्हारी मिसाइलें,
तुमको जवाब देंगी हमारी मिसाइलें,
हारा है शत्रु युद्ध में हारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
300 ए / 2 (प्लाट - 16 बी) , दुर्गावती सदन,
हनुमन्त नगर, नौबस्ता, कानपुर - 208039
मोबा. 09935299939
भारत का सितारा है सितारा ही रहेगा।
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
सरहद के आस-पास भी आने न देंगे हम,
अब एक इंच भी ज़मीं जाने न देंगे हम,
प्यारा हमारे देश का प्यारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
आतंकवादियों।़ ज़रा अल्लाह से डरो,
इन्सान हो इन्सानियत के नाम पर मरो,
जो है तुम्हारे पास तुम्हारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
उस रोज ठहर जायेगी ये आग ये हिंसा,
जिस रोज अस्त्र- शस्त्र उठायेगी अहिंसा,
न्यारा हमारा देश है न्यारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
कुछ भी न कर सकेंगी तुम्हारी मिसाइलें,
तुमको जवाब देंगी हमारी मिसाइलें,
हारा है शत्रु युद्ध में हारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा।
300 ए / 2 (प्लाट - 16 बी) , दुर्गावती सदन,
हनुमन्त नगर, नौबस्ता, कानपुर - 208039
मोबा. 09935299939
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें