इस अंक के रचनाकार

इस अंक के रचनाकार आलेख : साहित्य में पर्यावरण चेतना : मोरे औदुंबर बबनराव,बहुजन अवधारणाः वर्तमान और भविष्य : प्रमोद रंजन,अंग्रेजी ने हमसे क्या छीना : अशोक व्यास,छत्तीसगढ़ के कृषि संस्कृति का पर्व : हरेली : हेमलाल सहारे,हरदासीपुर दक्षिणेश्वरी महाकाली : अंकुुर सिंह एवं निखिल सिंह, कहानी : सी.एच.बी. इंटरव्यू / वाढेकर रामेश्वर महादेव,बेहतर : मधुसूदन शर्मा,शीर्षक में कुछ नहीं रखा : राय नगीना मौर्य, छत्तीसगढ़ी कहानी : डूबकी कड़ही : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’,नउकरी वाली बहू : प्रिया देवांगन’ प्रियू’, लघुकथा : निर्णय : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’,कार ट्रेनर : नेतराम भारती, बाल कहानी : बादल और बच्चे : टीकेश्वर सिन्हा ’ गब्दीवाला’, गीत / ग़ज़ल / कविता : आफताब से मोहब्बत होगा (गजल) व्ही. व्ही. रमणा,भूल कर खुद को (गजल ) श्वेता गर्ग,जला कर ख्वाबों को (गजल ) प्रियंका सिंह, रिश्ते ऐसे ढल गए (गजल) : बलबिंदर बादल,दो ग़ज़लें : कृष्ण सुकुमार,बस भी कर ऐ जिन्दगी (गजल ) संदीप कुमार ’ बेपरवाह’, प्यार के मोती सजा कर (गजल) : महेन्द्र राठौर ,केशव शरण की कविताएं, राखी का त्यौहार (गीत) : नीरव,लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की नवगीत,अंकुर की रचनाएं ,ओ शिल्पी (कविता ) डॉ. अनिल कुमार परिहार,दिखाई दिये (गजल ) कृष्ण कांत बडोनी, कैलाश मनहर की ग़ज़लें,दो कविताएं : राजकुमार मसखरे,मंगलमाया (आधार छंद ) राजेन्द्र रायपुरी,उतर कर आसमान से (कविता) सरल कुमार वर्मा,दो ग़ज़लें : डॉ. मृदुल शर्मा, मैं और मेरी तन्हाई (गजल ) राखी देब,दो छत्तीसगढ़ी गीत : डॉ. पीसी लाल यादव,गम तो साथ ही है (गजल) : नीतू दाधिच व्यास, लुप्त होने लगी (गीत) : कमल सक्सेना,श्वेत पत्र (कविता ) बाज,.

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

अल्का जैन 'शरर' की गजलें

 (1)

तुम्हें नहीं थी जो उल्फ़त बता तो देते तुम।
जो दिल पे लिख दिया था वो मिटा तो देते तुम।।

हज़ारों तीर थे तरकश में मेरे दिल के लिए,
कमान-ए-चश्म से मुझ पर चला तो देते तुम।

बना के इश्क़ का पिंजरा परिन्दा क़ैद किया,
क़फ़स में ताला था दिल का हटा तो देते तुम।

ख़ता बड़ी है इजाज़त बिना हुई उल्फ़त,
मुझे करीब बुला कर सज़ा तो देते तुम।

अँधेरा माना दवा है ग़म-ए-मुहब्बत की,
कभी उजालों से अपने जला तो देते तुम।

मुझे हँसाने के कितने किए जतन तुमने,
खुशी के अश्कों से इक दिन रुला तो देते तुम।

अभी भी ओढ़ के चलते हो मेरी बर्बादी,
नई बहार से ख़ुद को सजा तो देते तुम।



(2 )
रूठी है तेरी नींद तो आँखों से मत बिगाड़।
आधे अधूरे ही सही ख़्वाबों से मत बिगाड़।।

गुल की इजाज़तों से कहाँ फैली खुशबुऐं,
फूलों से प्यार में तू बगीचों से मत बिगाड़।

मंज़िल को पा सके न अगर तेरे हौसले,
ज़ख्मों से पुर थके हुए पैरों से मत बिगाड़।

सरकार भी चुराती है थाली से रोटियाँ,
किस्मत में जो बचे हैं निबालों से मत बिगाड़।

निस्बत नहीं है शाम को ढलते सिराज से,
घर में जले कभी भी चिरागों से मत बिगाड़।

तकमील-ए-आरज़ू न हुई ज़िंदगी में ग़र,
ला के जुबाँ पे शिकवा दुआओं से मत बिगाड़।

आँधी ज़रा सी देर है मत मस’अला समझ,
बुझते चराग देख हवाओं से मत बिगाड़।

इस शहर की है धूप फ़क़त शाम तक ही संग,
तन्हा अगर खड़ा है तो सायों से मत बिगाड़।

बदलेगा वक़्त रिश्ते बदल जाएंगे सभी,
अपने पराए जो भी हैं लोगों से मत बिगाड़।



(3)
सर से तेरे उतरी है दस्तार तो क्या फ़ायदा।
सर बचा लाया है ग़र तू यार तो क्या फ़ायदा।।

ला-पता मंज़िल है और नाबीना रहबर चुन लिया,
कूच को है कारवाँ तैयार तो क्या फ़ायदा।

मौसमों और बागबाँ ने गुल खिलाए ताज़ा जब,
बन गए गुलशन के ठेकेदार तो क्या फ़ायदा

मज़हबी तस्बीह में नफ़रत के दाने  डाल कर
उनसे तोड़ा अम्न का ज़ुन्नार तो क्या फ़ायदा

ऐ सुखनवर इस क़लम का थोड़ा सा तो मान रख,
सच से डर जाता है तू हर बार तो क्या फ़ायदा।




(4)
तुमने भी इस कल का सपना देखा क्या।
ख़ुद को अपने वतन से जाता देखा क्या।।

क़द मेरा तुमसे थोड़ा छोटा ही सही,
ओरों के कंधे पर चढ़ता देखा क्या।

उसकी पत्थर कह के मत तौहीन करो,
रुई जैसा दिल का गाला देखा क्या।

ग़म ही तो है हद में रहना सिखला दो,
मेरे आँसू मेरा नाला देखा क्या।

माना चुनरी जाली की है माथे पर,
मेरी पत पर तुमने जाला देखा क्या।

टूटी ज़जीरें गर ये आज़ादी है,
दुनिया ने टूटा वो हल्क़ा देखा क्या।

मैंने उंगली से जो बिखराया था कल,
पन्नों में बिखरा वो क़िस्सा देखा क्या।

मुम्बई
9320876729
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें