(1)
सुनकर जिससे हल निकलेगा।
फ़िकरा वो ही चल निकलेगा।
जब भीतर की गाँठ खुलेगी,
तब बाहर का सल निकलेगा।
आज बिताया हमनें जैसा,
वैसा अपना कल निकलेगा।
टकसालें जो सूरत देगी,
सिक्का वैसा ढल निकलेगा।
खून - पसीना एकाम के ज़रिए,
अक्सर मीठा फल निकलेगा।
रस्सी आख़िर जल जाएगी,
फिर भी उसमें बल निकलेगा।
भूली - बिसरी यादों के संग,
कैसे लम्हा - पल निकलेगा ।
(2)
धूप बनकर कभी हवा बनकर।
वो निभाता है क¸ायदा बनकर।
पास लगता है इस तरह सबके,
काम आता है वो दुआ बनकर।
राह मुश्किल या दूर मंज़िल तक,
साथ आता है रहनुमा बनकर।
तपते - जलते हुए महीनों का,
मन खिलाता है वो घटा बनकर।
बात उसकी किताब जैसी है,
याद रखता है वो सदा बनकर।
है उसी का यहाँ सभी रुतबा,
ये जताता है वो ख़ुदा बनकर।
( 3)
उनकी रहती आँख तनी।
जिनकी हमसे है बिगड़ी।
होती अक्सर आपस में,
बातों की रस्सा - कस्सी।
सुनकर झूठी लगती है,
बातें सब चिकनी - चुपड़ी।
सम्बन्धों पर भारी है,
जीवन की अफ़रा -तफ़री।
चेहरा जतला देता है,
अय्यारी सब भीतर की।
आगे - पीछे चलती है,
परछाई सबकी,अपनी।
चाहे थोड़ी लिखता हूँ,
लिखता हूँ सोची - समझी।
( 4 )
सोचते हैं सब यहाँ।
कब रुकेगा कारवाँ।
दे रहें हैं लोग क्यों,
बेसबब के इम्तिहाँ।
फ़िक्र है ज़मीन की,
कब झुकेगा आसमाँ।
होंठ भी ख़ामोश है,
ग़म - ख़ुशी के दरमियाँ।
लड़ रही है रात भर,
तीरगी से बिजलियाँ।
जिंदगी का सिलसिला,
वक्त की है दास्ताँ।
अमझेरा धार मप्र
9893119724
इस अंक के रचनाकार
.
सोमवार, 29 नवंबर 2021
नवीन माथुर पंचोली की ग़ज़लें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें