राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के निवास आलीवारा में '' अभिव्यक्ति '' एक आयाम कार्यक्र्म आयोजित कर लगभग 150 साहित्यकारों को साल पेन डायरी एवं मां सरस्वती की मेमोंटों देकर सम्मानित किया गया। जिन साहित्यकारों को माननीय विधायक दलेश्वर साहू एवं उनकी धर्मपत्नी जयश्री व्दारा सम्मानित किया गया उसमें प्रमुख साहित्यकार छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी, डॉ जीवन यदु राही, डॉ पीसीलाल यादव, राहुलसिंह, डॉ जय प्रकाश साव, भूपेन्द्र साहू,राकेश तिवारी, आचार्य सरोज व्दिवेदी, कुबेर साहू, कृष्णा श्रीवास्तव गुरु जी, शत्रुहन सिंह राजपूत, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, मुन्ना बाबू, संकल्प यदु, सुरेश सर्वेद शर्मा, पवन जैन प्रेमी, ओमप्रकाश साहू का नाम शामिल है।
कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार लखनलाल
साहू, वीरेन्द्र तिवारी वीरु एवं मधु बघेल ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें