एक नई सोच
ठंड की रात थी। बारिश भी हो रही थी। बाहर बिल्ली रो रही थी। मेरा सात
वर्षीय बेटा मेरे पास ही लेटा हुआ था। अक्सर जब कभी भी बिल्ली या कुत्ता
रात के समय रोते हैं, तो लोग डर जाते हैं कि कुछ अपशगुन होगा, और उन्हें
डंडा या पत्थर मारकर भगा देते हैं।
बेटा बोला, “पापा बाहर बिल्ली रो रही है, उसे भगाइए।”
बेटा बोला, “पापा बाहर बिल्ली रो रही है, उसे भगाइए।”
मैंने कहा, “रो रही है तो क्या हुआ बेटा?”
वह बोला, “पापा सब कहते हैं कि बिल्ली का रोना ठीक नहीं होता। मुझे डर लग रहा है। बस आप उसे भगाइए।”
मैंने कहा, “बेटा, यह जरूरी नहीं होता कि बिल्ली रोए तो कुछ बुरा ही होता है। बाहर बारिश हो रही है और ठंड भी बहुत है। हो सकता है कि बिल्ली बारिश में भीग रही हो और उसे ठंड भी लग रही हो। पता नहीं उसने कुछ खाया भी है या नहीं?”
बेटा बोला, “हां पापा, यह बात तो मैंने सोची ही नहीं।”
वह बोला, “पापा सब कहते हैं कि बिल्ली का रोना ठीक नहीं होता। मुझे डर लग रहा है। बस आप उसे भगाइए।”
मैंने कहा, “बेटा, यह जरूरी नहीं होता कि बिल्ली रोए तो कुछ बुरा ही होता है। बाहर बारिश हो रही है और ठंड भी बहुत है। हो सकता है कि बिल्ली बारिश में भीग रही हो और उसे ठंड भी लग रही हो। पता नहीं उसने कुछ खाया भी है या नहीं?”
बेटा बोला, “हां पापा, यह बात तो मैंने सोची ही नहीं।”
मैंने देखा कि वह अब डर नहीं रहा था। कुछ देर बाद वह उठा और बोला, “पापा,
हम बिल्ली को अपने बरामदे में बुलाकर उसे कुछ खाने को नहीं दे सकते क्या?”
“पता नहीं बिल्ली आए या ना आए, पर चलो रख देते हैं कुछ खाने को।” मैं यह कहता हुआ उठ खड़ा हुआ। बेटा भी पीछे पीछे चल दिया।
...उसका डर दूर हो चुका था और एक नई सोच जन्म ले चुकी थी...।
...उसका डर दूर हो चुका था और एक नई सोच जन्म ले चुकी थी...।
अनुभव की बात
लाम्बा
मैडम वरिष्ठ कोच के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी थीं, और आजकल पुलिस लाइन के
ग्राउंड में लड़कियों को बास्केटबॉल की कोचिंग दे रही थीं। वहीं के एक
अन्य युवा कोच ऋषि से उनकी अच्छी छनती थी।
दोनों
की बातें चल रही थीं। ऋषि ने मजाक करते हुए कहा, “लाम्बा मैडम, आपने शादी
नहीं की, आपके आगे-पीछे भी कोई नहीं। अच्छी-खासी पेंशन आती है। यहां से भी
आप थोड़ा-बहुत कमा ही रही हैं। तो एक काम करो, मुझे गोद ले लो। बच्चे बड़े
हो रहे हैं, उनका खर्चा बढ़ रहा है, तो मुझे भी सहारा लग जाएगा थोड़ा सा।”
लांबा मैडम ने भी मजाक किया, “कोई न, देख लेंगे। न भी गोद लिया तो भी क्या, यूं ही सब कुछ तुम्हारे नाम कर जाऊंगी।”
“अच्छा एक बात बताओ लाम्बा जी, आपके पास कोई कमी नहीं, पैसा भी ठीक-ठाक है, ज्यादा करना भी क्या है आपने, और जहां तक मैंने आपको देखा-परखा है, आपको लालच भी कोई नहीं। फिर आप यह बच्चों से फीस क्यों लेती हैं, जबकि आपको पता है कि ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों के हैं, और गरीब परिवार से हैं?”
“अच्छा एक बात बताओ लाम्बा जी, आपके पास कोई कमी नहीं, पैसा भी ठीक-ठाक है, ज्यादा करना भी क्या है आपने, और जहां तक मैंने आपको देखा-परखा है, आपको लालच भी कोई नहीं। फिर आप यह बच्चों से फीस क्यों लेती हैं, जबकि आपको पता है कि ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों के हैं, और गरीब परिवार से हैं?”
ऋषि ने पूछा।
“यूं तो फीस भी मैं कम ही लेती हूं औरों के मुकाबले, और इसीलिए बच्चे भी मेरे पास ज्यादा आते हैं। बच्चों से मुझे लगाव भी बहुत है। बाकी तुम्हारी बात भी सही है, मैं चाहूं तो मुफ्त में बच्चों को सिखा सकती हूं। पर एक अनुभव की बात बताती हूं- मुफ्त में अगर तुम अपनी बोटी-बोटी भी काट करके फेंक दोगे ना किसी के आगे, तो भी दूसरा यही सोचेगा कि पता नहीं इसे क्या लालच है? फीस देगा तो खुद ही सीखेगा भी।”
“यूं तो फीस भी मैं कम ही लेती हूं औरों के मुकाबले, और इसीलिए बच्चे भी मेरे पास ज्यादा आते हैं। बच्चों से मुझे लगाव भी बहुत है। बाकी तुम्हारी बात भी सही है, मैं चाहूं तो मुफ्त में बच्चों को सिखा सकती हूं। पर एक अनुभव की बात बताती हूं- मुफ्त में अगर तुम अपनी बोटी-बोटी भी काट करके फेंक दोगे ना किसी के आगे, तो भी दूसरा यही सोचेगा कि पता नहीं इसे क्या लालच है? फीस देगा तो खुद ही सीखेगा भी।”
“यह तो आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं”, ऋषि ने कहा, “अनुभव तो मेरा भी यही कहता है, पर...।”
“मैं समझ गई जो आप कहना चाहते हैं”, लाम्बा मैडम ने बीच ही टोकते हुए कहा, “दूसरे तरीकों से उन्हीं पैसों से मैं उन बच्चों की मदद कर देती हूं, जो ज्यादा जरूरतमंद हैं, और जो खेल के प्रति पूर्ण समर्पित और निष्ठावान है...।”
“मैं समझ गई जो आप कहना चाहते हैं”, लाम्बा मैडम ने बीच ही टोकते हुए कहा, “दूसरे तरीकों से उन्हीं पैसों से मैं उन बच्चों की मदद कर देती हूं, जो ज्यादा जरूरतमंद हैं, और जो खेल के प्रति पूर्ण समर्पित और निष्ठावान है...।”
धन्य हैं
जब बहुत देर तक कोई ऑटोवाला जाने को तैयार न हुआ, तो योगेश का धैर्य जवाब
दे गया। वह अपने एक मित्र और उसकी नवविवाहित पत्नी के साथ ऋषिकेश अपने एक
अन्य मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। हरिद्वार
स्टेशन के बाहर से उन्हें ऋषिकेश तक जाने वाला ऑटो पकड़ना था। धूप जोरों पर
थी। आज गंगा दशहरा होने के कारण अत्यधिक भीड़ भी थी। रोजमर्रा के रास्ते
को भी शायद बदल दिया गया था, जिसकी वजह से ऑटो रिक्शा वाला बीस की जगह पचास
रुपए प्रति सवारी मांग रहा था, जो योगेश का मित्र देने को तैयार नहीं था।
एक ऑटो रिक्शा को रोककर योगेश ने कुछ बातचीत की, और अपने दोस्त को आवाज लगाई, ‘आ जाओ राजेश, यह चलने को तैयार है।” गंतव्य स्थान पर पहुंचकर योगेश ने राजेश को अपनी पत्नी के साथ अंदर जाने को कहा और उससे छुपा कर चुपचाप ऑटोवाले को डेढ़ सौ रुपए पकड़ा दिए।
विवाह समारोह से निपटने के बाद राजेश ने हरिद्वार के किसी गुरुजी के पास उनके आश्रम में जाने की इच्छा व्यक्त की, और सभी वहां चले गए। गुरु जी से मिलने के उपरांत राजेश ने जब उनके चरणों में हजार रुपए रखे, तो योगेश चौंक गया, और सोचने पर मजबूर हो गया, ‘अपनी मेहनत की कमाई में से अपने या अपनी पत्नी के ऊपर तो सौ-पचास रुपए भी ज्यादा खर्च ना हो जाएं, इसके लिए इतनी झक्क मारता रहा, अपनी नवविवाहित पत्नी का भी ख्याल नहीं रखा, और यहां ए.सी. आश्रम में पसर कर बैठे इस तथाकथित साधु को कितने रुपए लुटा दिए? कमाल है? कुछ तो सिद्धि है इन साधु, संतों और बाबाओं में, जो ऐसे महाकंजूस मानवों को भी चूस लेते हैं। धन्य हैं...।”
एक ऑटो रिक्शा को रोककर योगेश ने कुछ बातचीत की, और अपने दोस्त को आवाज लगाई, ‘आ जाओ राजेश, यह चलने को तैयार है।” गंतव्य स्थान पर पहुंचकर योगेश ने राजेश को अपनी पत्नी के साथ अंदर जाने को कहा और उससे छुपा कर चुपचाप ऑटोवाले को डेढ़ सौ रुपए पकड़ा दिए।
विवाह समारोह से निपटने के बाद राजेश ने हरिद्वार के किसी गुरुजी के पास उनके आश्रम में जाने की इच्छा व्यक्त की, और सभी वहां चले गए। गुरु जी से मिलने के उपरांत राजेश ने जब उनके चरणों में हजार रुपए रखे, तो योगेश चौंक गया, और सोचने पर मजबूर हो गया, ‘अपनी मेहनत की कमाई में से अपने या अपनी पत्नी के ऊपर तो सौ-पचास रुपए भी ज्यादा खर्च ना हो जाएं, इसके लिए इतनी झक्क मारता रहा, अपनी नवविवाहित पत्नी का भी ख्याल नहीं रखा, और यहां ए.सी. आश्रम में पसर कर बैठे इस तथाकथित साधु को कितने रुपए लुटा दिए? कमाल है? कुछ तो सिद्धि है इन साधु, संतों और बाबाओं में, जो ऐसे महाकंजूस मानवों को भी चूस लेते हैं। धन्य हैं...।”
मजबूरी का फायदा
“क्या हुआ रज्जो मुंह क्यों लटका हुआ है तेरा?” रेशमा ने पूछा।
“वह जो 56 नंबर कोठी वाली बीबी है ना, उसने मुझे काम पर से निकाल दिया।” रज्जो ने बुरा सा मुंह बनाते हुए कहा।
“क्यों क्या कहती है?” रेशमा ने फिर पूछा।
“कुछ नहीं, बस कहा कि हमने नई बाई का इंतजाम कर लिया है, तेरी अब जरूरत नहीं, तेरी छुट्टी। ऐसे कैसे?” रज्जो गुस्से से बोली।
“वह जो 56 नंबर कोठी वाली बीबी है ना, उसने मुझे काम पर से निकाल दिया।” रज्जो ने बुरा सा मुंह बनाते हुए कहा।
“क्यों क्या कहती है?” रेशमा ने फिर पूछा।
“कुछ नहीं, बस कहा कि हमने नई बाई का इंतजाम कर लिया है, तेरी अब जरूरत नहीं, तेरी छुट्टी। ऐसे कैसे?” रज्जो गुस्से से बोली।
“मुझे पहले से ही अंदेशा था”, रेशमा ने कहा, “और मैंने तुझे पहले कहा भी था शायद?”
“क्या कहा था?” रज्जो उसकी तरफ ताकते हुए बोली।
“याद
है, जब उन बीवी जी के पहला बच्चा हुआ था, उनकी पहली संतान, तो उन्हें तेरी
बड़ी सख्त जरूरत थी। वह नौकरीपेशा थी और अपने पति के साथ अकेली रह रही
थी”, रेशमा ने कहा. “और तूने उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे अपनी पगार
दोगुनी करवा ली थी, जबकि बच्चे का कोई भी काम नहीं करना था तुझे। ठीक भी
था। उस वक्त वह बच्चा संभालती या नई बाई ढूंढती। बस अब उसको कोई और अच्छी
कामवाली मिल गई, तो उसने तेरी छुट्टी कर दी। अगर तू ऐसा ना करती, जैसा तूने
किया था, तो शायद...।”
रज्जो चुप थी...।
सह-संपादक, शुभ तारिका (मासिक पत्रिका)
# 103-सी, अशोक नगर, नज़दीक शिव मंदिर, अम्बाला छावनी- 133001 (हरियाणा)
ई मेल- urmi.klm@gmail.com
# 103-सी, अशोक नगर, नज़दीक शिव मंदिर, अम्बाला छावनी- 133001 (हरियाणा)
ई मेल- urmi.klm@gmail.com
मोबाइल संख्या: - 09813130512
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें