बद्री प्रसाद वर्मा’ अनजान’
दिल लगा के आप से
धोखे खा रहे हैं हम।
न जाने किस जनम की सजा
पा रहे हैं हम।
आप से प्यार कर के
नींदे गवां रहे हैं हम।
न जाने किस किए की सजा
पा रहे हैं हम।
आप की सूरत को देख कर
दिल दे बैठे हम।
न जाने किस खता की सजा
पा रहे हैं हम।
आप की मीठी बातों में आ कर
अपना सब कुछ लुटा बैठे हम।
न जाने किस भूल की सजा
पा रहे हैं हम।
अध्यक्ष स्वगीॅय मीनु रेडियो श्रोता क्लब
गल्ला मंडी गोला बाजार - 273408
गोरखपुर उ .प्र.,मोबाइल 9838911836
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें