प्रकाश कुमार खोवाल
किसी को सोचना फिर मुस्कुराना और
फ़िर आंसू बहाते हुए सो जाना।।
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नहीं,
पर विश्वास टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी
पर विश्वास करके ही उससे दिल लगाते हैं।
कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं
और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।।
इंसान को तकलीफ तब नहीं होती
जब कोई अपना दूर चला जाता है
तकलीफ तो तब होती है जब
कोई अपना पास होकर भी दूरियां बना देता है।।
मुझे छोड़कर के वो खुश है तो फिर शिकायत कैसी
और मैं उसे खुश भी ना देख पाऊं तो फिर मोहब्बत कैसी।।
प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते हैं कि
दुनिया से लड़ जाते हैं और कमजोर इतने
कि एक इंसान के बिना नहीं रह पाते।।
अध्यापक,
जिला चित्तौड़गढ़,पुरोहित का बास,
सीकर ( राजस्थान) मोबाइल नं. 8003832015
prakashkhowal2016@gmail.com
इस अंक के रचनाकार
.
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023
मोहब्बत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें